3 Defenders With More Than 400 Tackle Points In PKL : प्रो कबड्डी लीग में इस सीजन डिफेंडर्स का बोलबाला रहा है। कई बार ऐसा होता था कि रेडर्स ज्यादा हावी होते थे और डिफेंडर्स उतने पॉइंट्स नहीं ले पाते थे लेकिन इस सीजन डिफेंडर्स ने भी काफी पॉइंट लिए हैं। कई सारे डिफेंडर ऐसे रहे हैं जिन्होंने हर एक मैच में बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं बंगाल वारियर्स के नितेश कुमार ने तो इतिहास रच दिया। उनके अब पीकेएल में 400 टैकल पॉइंट हो गए हैं और अब वो दिग्गज डिफेंडर्स की लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं।
हम आपको उन तीन डिफेंडर्स के बारे में बताते हैं जो प्रो कबड्डी लीग इतिहास में 400 से ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल कर चुके हैं।
3.नितेश कुमार - 401 टैकल पॉइंट
प्रो कबड्डी लीग इतिहास के बेहतरीन डिफेंडर्स में से एक नितेश कुमार ने भी 400 के क्लब में एंट्री कर ली है। वो प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में 400 टैकल पॉइंट हासिल करने वाले मात्र तीसरे डिफेंडर बन गए हैं। नितेश कुमार ने यह कारनामा अपने करियर के 149वें मैच में किया। जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ मैच में 1 पॉइंट हासिल करते ही उनके 400 टैकल पॉइंट पूरे हो गए। कुल मिलाकर वो अभी तक 401 टैकल पॉइंट हासिल कर चुके हैं।
2.सुरजीत सिंह - 441 टैकल पॉइंट
सुरजीत सिंह प्रो कबड्डी लीग इतिहास के दूसरे सबसे सफल डिफेंडर हैं। उन्होंने अपने करियर में अभी तक कुल मिलाकर 169 मैच खेले हैं और इस दौरान 441 टैकल पॉइंट हासिल किए हैं। सुरजीत सिंह अपने करियर में कई सारी टीमों के लिए खेल चुके हैं। हालांकि अभी तक वो पीकेएल का खिताब नहीं जीत पाए हैं और देखने वाली बात होगी कि इस बार जयपुर के साथ वो टाइटल जीत पाते हैं या नहीं।
1.फजल अत्राचली - 545 टैकल पॉइंट
फजल अत्राचली पीकेएल इतिहास के सबसे सफल डिफेंडर हैं। उन्होंने जितने भी टैकल पॉइंट हासिल किए हैं, कोई दूसरा उसके आस-पास भी नहीं है। फजल ने अभी तक अपने करियर में कुल मिलाकर 188 मैच खेले हैं और इस दौरान 545 टैकल पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। पीकेएल में 400 टैकल पॉइंट्स का आंकड़ा सबसे पहले उन्होंने ही हासिल किया था और उनका रिकॉर्ड टूटना काफी मुश्किल लग रहा है।