प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के लिए आयोजित की गई नीलामी प्रक्रिया में कुल मिलाकर 422 खिलाड़ियों को शामिल किया गया। नीलामी से पहले 12 में से 9 टीमों ने कुल मिलाकर 21 खिलाड़ियों को रिटेन भी किया था और नीलामी में कुल मिलकर 148 खिलाड़ियों को खरीदा गया। इस साल जहां 6 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें एक करोड़ की ऊपर की कीमत से खरीदा गया। मोनू गोयत (1.51 करोड़) प्रो कबड्डी इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें हरियाणा स्टीलर्स ने खरीदा। हालांकि कुछ बड़े खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें टीमों ने काफी सस्ते में अपने साथ जोड़ लिया। गत विजेता पटना पाइरेट्स के अहम डिफेंडर सचिन शिंगाड़े को इस साल नीलामी में हरियाणा स्टीलर्स ने महज 20 लाख रूपये में खरीदा, निश्चित ही सचिन जैसे डिफेंडर के जुड़ने से हरियाणे की डिफेंस को काफी मजबूती मिलेगी। इसके अलावा पिछले साल यू मुंबा के लिए शानदाप प्रदर्शन करने वाले शब्बीर बापू के लिए भी नीलामी में ज्यादा बोली नहीं लगी और दबंग दिल्ली ने उन्हें सिर्फ 15.5 लाख रुपये में खरीदा। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए पिछले साल खेलने वाले मंजीत छिल्लर और जसवीर सिंह भी इस साल नीलामी में काफी सस्ते में बिके। इन दोनों खिलाड़ियों के अनुभव को देखते हुए ज्यादा बोली न लगने से हर किसी को काफी हैरानी हुई। जसवीर और मंजीत को तमिल थलाइवाज ने 12 और 20 लाख में खरीदा।
https://www.youtube.com/SportskeedaHindiOfficial