Rakesh kumar PKL All Time Playing 7 : प्रो कबड्डी लीग के 18वें सीजन के लिए यू-मुम्बा ने राकेश कुमार को अपना हेड कोच नियुक्त किया है। पिछले सीजन कोचिंग करने वाले ईरान के गुलामरेजा को हटा दिया गया है और उनकी जगह पर अब 12वें सीजन के दौरान राकेश कुमार यू-मुम्बा के कोच होंगे। राकेश कुमार के पास पीकेएल का काफी अनुभव है। वो इससे पहले भी टूर्नामेंट में कोचिंग कर चुके हैं।प्रो कबड्डी लीग के आगामी सीजन में अभी काफी समय है और उससे पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं यू-मुम्बा के नए कोच राकेश कुमार ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत के दौरान प्रो कबड्डी लीग में अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग सेवन का चयन किया है। खास बात यह है कि राकेश कुमार ने अपनी इस ऑल टाइम प्लेइंग सेवन में प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल का चयन नहीं किया है। परदीप नरवाल पीकेएल में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट लेने वाले खिलाड़ी हैं लेकिन इसके बावजूद उनका चयन राकेश कुमार ने अपनी ऑल टाइम सेवन में नहीं किया है।आशु मलिक, पवन सेहरावत और देवांक दलाल का रेडर्स के रूप में हुआ चयनराकेश कुमार ने रेडर्स के तौर पर अपनी इस टीम में आशु मलिक, पवन सेहरावत और देवांक दलाल का चयन किया है। आशु मलिक और पवन सेहरावत पीकेएल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि देवांक ने पिछले सीजन पटना पाइरेट्स की तरफ से खेलते हुए तबाही मचा दी थी। उन्होंने 301 पॉइंट्स लिए थे। देवांक के दमदार प्रदर्शन के दम पर ही पटना पाइरेट्स ने फाइनल में जगह बनाई थी। इसी वजह से राकेश कुमार ने उन्हें अपनी ऑल टाइम बेस्ट पीकेएल सेवन में जगह दे दी है। View this post on Instagram Instagram Postडिफेंडर्स की अगर बात करें तो उन्होंने लेफ्ट कॉर्नर पर सुमित और राइट कॉर्नर पर शुभम शिंदे का चयन किया है। यह दोनों ही काफी जबरदस्त खिलाड़ी हैं। वहीं कवर्स के तौर पर उन्होंने सुनील और प्रवेश की जोड़ी को अपनी टीम में जगह दी है। सुनील कुमार और प्रवेश भैसवाल ने मिलकर पीकेएल में काफी सफलता हासिल की है।राकेश कुमार ने चुनी Pro Kabaddi League की ऑल टाइम प्लेइंग सेवनपवन सेहरावत, आशु मलिक, देवांक, सुमित, शुभम शिंदे, सुनील कुमार और प्रवेश भैसवाल