UP Yoddhas Faces Defeat First Home Ground Match PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में नोएडा लेग का पहला मुकाबला यू-मुम्बा ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने घरेलू टीम यूपी योद्धा को रोमांचक तरीके से 35-33 से हराया। यू-मुम्बा ने यह मुकाबला आखिरी मिनट में अपने नाम किया। टीम के लिए इस मैच में रोहित राघव सबसे बड़े स्टार रहे जिन्होंने आखिरी कुछ मिनट में दमदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने कुल मिलाकर 8 पॉइंट्स लिए। यूपी के लिए भरत ने सबसे ज्यादा 11 पॉइंट्स लिए लेकिन उनके डिफेंडर्स से काफी गलतियां हुईं और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।
यूपी योद्धा के लिए इस मैच में कप्तान सुरेंदर गिल नहीं खेल रहे थे और उनकी जगह शिवम चौधरी को मौका दिया गया था। यूपी ने शुरुआत काफी अच्छी तरह से की और पहले 10 मिनट में ही बढ़त बना ली। टीम के डिफेंडर्स इस मैच में काफी अच्छा कर रहे थे। हालांकि 10 मिनट के खेल के बाद यू-मुम्बा ने वापसी करनी शुरु की और यूपी योद्धा को ऑल आउट कर दिया। इसी वजह से स्कोर 11-1 से बराबर हो गया। इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। यू मुम्बा की टीम भी ऑल आउट के करीब आ गई थी लेकिन उनके कप्तान सुनील कुमार ने बेहतरीन सुपर टैकल करके टीम को इससे बचा लिया। इसी वजह से पहले हाफ में यूपी की टीम मात्र एक ही पॉइंट से आगे रही।
यूपी योद्धा ने आखिरी मिनट में गंवाया मुकाबला
दोनों ही टीमों के रेडर्स इस मैच में उतना अच्छा नहीं कर रहे थे, बल्कि डिफेंडर्स कहर ढा रहे थे। यूपी योद्धा के लिए डिफेंस में कप्तान सुमित और हितेश शानदार खेल दिखा रहे थे। जबकि यू-मुम्बा के लिए कप्तान सुनील कुमार काफी शानदार कर रहे थे। सुनील कुमार ने तो कई बार सुपर टैकल करके टीम को ऑल आउट होने से बचाया और इसी वजह से यूपी योद्धा लीड नहीं ले पाई। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा यू-मुम्बा के लिए अजीत चौहान और यूपी के लिए भरत ने रेडिंग में पॉइंट्स लिए। मैच में जब 9 मिनट का समय बचा तब आखिरकार यूपी ने यू-मुम्बा को ऑल आउट कर दिया और तीन पॉइंट की बढ़त बनाई। आखिर में मुकाबला काफी रोमांचक हो गया था। आखिरी दो मिनट में रोहित राघव ने एक ही रेड में दो पॉइंट लाकर यू-मुम्बा की वापसी करा दी। इसके बाद आखिरी सेकेंड में यूपी योद्धा ऑल आउट हो गई और उन्होंने मुकाबला गंवा दिया।