प्रो कबड्डी में आज के दूसरे मैच में पटना पाइरेट्स को शिकस्त का सामना करना पड़ा। पाइरेट्स को यूपी योद्धा ने 46-41 के अंतर से हरा दिया। घरेलू दर्शकों को इस हार से थोड़ी निराशा जरुर हुई होगी। परदीप नरवाल ने एक बार फिर अच्छा खेल दिखाते हुए 13 अंक हासिल किये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। यूपी के ओर से कप्तान नितिन तोमर ने 18 अंक प्राप्त किये, इसके अलावा रिशांक देवडिगा ने भी 11 पॉइंट हासिल किये।
पहले हाफ तक स्कोर 27-15 था और यूपी की टीम काफी आगे थी। इसके बाद अगले हाफ में पटना ने शानदार वापसी की लेकिन अंत में 5 अंक से मैच हार गई।
FINALLY, a win for @UpYoddha and what a way to bring an end to their opponents' home leg! They defeat @PatnaPirates 46-41!
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 21, 2017
These two are leaving nothing on the table! Will #PATvUP also dish out an exciting tie? Watch LIVE on Star Sports! #VivoProKabaddi pic.twitter.com/fgnKV83UVF — ProKabaddi (@ProKabaddi) September 21, 2017
Published 21 Sep 2017, 22:28 IST