स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी सीज़न-4: यू मुंबा ने रोमांचक मुक़ाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को दी शिकस्त

स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी की सबसे ताक़तवर टीमों में से एक यू मुंबा ने अपने घर में जीत के साथ सीज़न-4 की शुरुआत की। सीज़न-4 के दूसरे मुक़ाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स के ख़िलाफ़ यू मुंबा ने शुरुआत तो धमाकेदार अंदाज़ में की थी जब स्टार खिलाड़ी और कप्तान अनूप कुमार ने पहली ही रेड में बोनस अंक हासिल किए। पांचवें मिनट तक मुंबा ने 4-0 की बढ़त बना ली थी और ऐसा लग रहा था कि ये टीम जयपुर पर हावी रहेगी। लेकिन जयपुर के स्टार रेडर शब्बीर बापू ने पैंथर्स को मैच में वापसी कराते हुए सातवें मिनट में प्वाइंट्स दिलाए। लेकिन इसके बाद भी जयपुर के पास न तो यू मुंबा के रेडर्स का जवाब था न ही उनके डिफेंस को भेद पाने में पिंक पैंथर्स के रेडर्स को कोई ख़ास क़ामयाबी मिल रही थी। नतीजा ये हुआ कि पहले हाफ़ के बाद यू मुंबा ने जयपुर पर 20-12 से बड़ी बढ़त बना रखी थी। हालांकि दूसरे हाफ़ की शुरुआत से ही जयपुर का खेल अलग दिख रहा था और टीम आक्रमक अंदाज़ में खेल रही थी। शब्बीर बापू ने 21वें मिनट में यू मुंबा को ऑल आउट करते हुए अपनी टीम को शानदार वापसी दिला दी थी। जिसके बाद जयपुर ने पीछे मुड़कड़ नहीं देखा और लगातार मुंबा पर दबाव बनाए रखा। यू मुंबा के पुराने खिलाड़ी और इस सीज़न में जयपुर से खेलते हुए शब्बीर बापू ने 29वें मिनट में एक और शानदार रेड करते हुए मुंबा को ऑल आउट कर दिया, यहां से तो ऐसा लगा कि कहीं यू मुंबा को हार का सामना न करना पड़े। मैच के आख़िरी लम्हों तक मुक़ाबला सांस रोक देने वाला था, अंतिम मिनट में दोनों टीमों का स्कोर 32-32 था, लेकिन जयपुर की रणनीति में चूक हुई और शब्बीर बापू को आख़िरी रेड के लिए नहीं भेजा जिसका फ़ायदा मुंबा के राकेश कुमार ने उठाया और समय बर्बाद किया। और अपनी आख़िरी रेड में उन्होंने जयपुर को ऑल आउट करते हुए यू मुंबा को जीत दिला दी।

Edited by Staff Editor