PKL 2022 का दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला यूपी योद्धाज और तमिल थलाइवाज (UP vs TAM) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह नॉक-आउट मैच मुंबई के NSCI स्टेडियम में खेला जाने वाला है।
UP Yoddhas ने लगातार 5वें सीजन प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई किया है और दूसरी तरफ यह पहला मौका है जब Tamil Thalaivas की टीम ने अंतिम 6 में जगह बनाई है। दोनों टीमों की नजर इस मैच को जीतते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर होगी। इस सीजन दोनों टीमों के बीच दो मुूकाबले हुए हैं। एक मैच में यूपी और दूसरे में Tamil Thalaivas की जीत हुई थी।
UP vs TAM के बीच PKL 2022 के दूसरे Eliminator मैच के लिए संभावित प्लेइंग 7
UP Yoddhas
परदीप नरवाल (कप्तान), सुरेंदर गिल, संदीप नरवाल, नितेश कुमार, सुमित सांगवान, गुरदीप और आशु सिंह।
Tamil Thalaivas
अजिंक्य पवार, नरेंदर कंडोला, हिमांशु, साहिल गुलिया, अभिषेक, मोहित और अर्पित।
मैच डिटेल
मैच - UP Yoddhas vs Tamil Thalaivas, दूसरा एलिमिनेटर
तारीख - 13 दिसंबर 2022, 8:30 PM IST
स्थान - मुंबई
UP vs TAM के बीच PKL 2022 के दूसरे Eliminator मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: साहिल, अर्पित, गुरदीप, संदीप नरवाल, परदीप नरवाल, नरेंदर कंडोला और अजिंक्य पवार।
कप्तान - परदीप नरवाल, उपकप्तान - नरेंदर कंडोला
Fantasy Suggestion #2: आशु सिंह, अर्पित, गुरदीप, संदीप नरवाल, परदीप नरवाल, नरेंदर कंडोला और अजिंक्य पवार।
कप्तान - परदीप नरवाल, उपकप्तान - नरेंदर कंडोला