प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा लेग के पहले दिन दूसरा मुकाबला भी टाई समाप्त हुआ। यह मैच गुजरात फार्च्यूनजायंट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया था। दोनों टीमों ने 30-30 अंक प्राप्त किये। इससे पहले हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स का मैच भी टाई रहा था। गुजरात की तरफ से सुकेश हेगडे ने सबसे अधिक 5 अंक जुटाए। इसके अलावा चंद्रन रणजीत को 4 अंक मिले। यूपी की तरफ से नितिन तोमर ने सबसे अधिक 8 अंक जुटाए। रिशांक देवडिगा को 6 अंक मिले।
हाफ टाइम तक स्कोर 18-16 था, इसमें यूपी की टीम आगे थी लेकिन पीछे से आकर गुजरात ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच का पासा पलट दिया और टाई पर मुकाबला समाप्त हुआ।
That was tasty! Another fantastic battle between @Fortunegiants & @UpYoddha ends in a thrilling tie. FT: #GUJ 30-30 #UP
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 8, 2017
.@UPYoddha fans have won their team the bragging rights! Can @Fortunegiants win it on the mat? Watch #GUJvUP on Star Sports to find out! pic.twitter.com/QcIEf4dcHp
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 8, 2017