20 दिसंबर, 2021: 22 दिसंबर से शुरू हो रहे प्रो कबड्डी लीग के आठवें सत्र में यूपी योद्धा अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बेंगलुरु के शेराटन ग्रैंड होटल कन्वेंशन सेंटर में पीकेएल के उद्घाटन वाले दिन यूपी योद्धा का मुकाबला गत विजेता बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ होने वाला है। एक ओर जहाँ यूपी योद्धा अपने सभी खिलाड़ियों समेत प्रतिस्पर्धा के लिए बेंगलुरु रवाना हो चुकी है, वहीँ दूसरी ओर यूपी योद्धा बीके कबड्डी अकादमी अभी से ही अगले सत्र और भविष्य के लिए नए योद्धा को तैयार करने में जुट गयी है।
बता दें कि मार्च 2020 में यूपी के मेरठ शहर में यूपी योद्धा बीके कबड्डी अकादमी का उद्घाटन इसी कारणवश हुआ था की यह अकादमी आने वाले समय में देश को कबड्डी के नए सितारे दे सके। कबड्डी सीखने और उसमें अपने करियर बनाने की चाह रखने वालों के लिए यह एक अद्भुत मंच तैयार हो कर खड़ा है।
कबड्डी भारत की ज़मीन से जुड़ा हुआ और एक भारतीय उपज है। खासतौर पर भारत के उत्तरीय क्षेत्र जैसे पंजाब, हरियाणा, यूपी और उसके आस पास के इलाकों में अधिक लोकप्रिय भी है। इस अकादमी का निर्माण इन क्षेत्रों में निवास करने वाले अनेक प्रतिभावानों के लिए किया गया है, जो कबड्डी में कुछ कर दिखाने का जज़्बा अपने दिलों में लिए हुए हैं। योद्धा के लिए हॉस्टल से लेकर, खाना-पीना एवं विश्व स्तरीय प्रशिक्षण की सभी सुविधाएं यहाँ उपस्तिथ हैं।
वर्त्तमान में यूपी योद्धा बीके कबड्डी अकादमी में उत्तर प्रदेश के सभी हिस्सों जैसे - लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, अलीगढ़, गाजियाबाद, प्रयागराज, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, बागपत, मथुरा, अयोध्या और आगरा से अनेकों योद्धा कबड्डी सीख रहे हैं।
जीएमआर स्पोर्ट्स लीग के सीईओ, कर्नल बिष्ट ने बताया,
"हमारा देश अद्भुत और अनेक प्रतिभाओं से भरा पड़ा है और बात जब खेलों की हो तो हर घर का बच्चा अपने जीवन में कभी न कभी किसी एक खेल से ज़रूर जुड़ा होता है। पीकेएल के आने के बाद से देश में कबड्डी की लोकप्रियता में काफी ज़्यादा उछाल देखने को मिला है और साथ सी साथ लोग इस खेल से जुड़ना चाहते हैं एवं इसे खेलना चाहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने इस वर्ष मार्च में अपनी कबड्डी अकादमी का उद्घाटन किया है जहाँ हम सैकड़ों योद्धा को भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं। युवा टैलेंट को ऐसा मंच प्रदान करना चाहते हैं जहाँ वो न सिर्फ अपने सपनों को पंख दे सकेगा बल्कि कबड्डी में देश का नाम रौशन करेगा। कबड्डी अब सिर्फ एक खेल ही नहीं बल्कि पेशा बन चुका है और हमें गर्व है कि हम देश को नए नए कबड्डी योद्धा देने के लिए दृढ़ हैं"।
टीम के मुख्य कोच, जसवीर सिंह ने भी टिपण्णी करते हुए बताय कि
"जिस प्रकार से अभी हमारी टीम में अकादमी से प्रशिक्षण लेकर काफी सारे योद्धा शामिल हुए हैं और जिस प्रकार से अकादमी खिलाड़ियों को कबड्डी के दांव पेंच सिखा रही है, उस हिसाब से यह अकादमी न सिर्फ यूपी को ही नए योद्धा नहीं देगी बल्कि देश को भी कबड्डी में नए योद्धा मिलेंगे।"
आठवें पीकेएल के सभी मैच बेंगलुरु में बायो बबल के अंदर और दर्शकों के बिना ही खेले जाएंगे जिससे खिलाड़ियों और लीग से जुड़े अन्य लोगों को कोरोना वायरस के प्रकोप से सुरक्षित रखा जा सके।
Press Release