UP Yoddhas Big Win vs Gujarat Giants PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 121वें मुकाबले में यूपी योद्धा ने गुजरात जायंट्स की टीम को 36 पॉइंट से बुरी तरह हरा दिया। यूपी ने 59-23 के अंतर से गुजरात को मात दी। इस मैच में यूपी योद्धा के लिए गगन गौड़ा ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया और 19 पॉइंट लिए। वहीं भवानी राजपूत ने भी उनका अच्छा साथ दिया और 11 पॉइंट लिए। जबकि डिफेंस में हितेश ने 3 और कप्तान सुमित ने 5 पॉइंट लिए। वहीं दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स के लिए कोई भी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए। केवल कप्तान गुमान सिंह ने ही रेडिंग में 7पॉइंट लिए।
यूपी योद्धा ने पहले 10 मिनट के अंदर ही गुजरात जायंट्स को ऑल आउट दे दिया। टीम के लिए गगन गौड़ा काफी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे थे और टीम का डिफेंस भी काफी जबरदस्त खेल दिखा रहा था। इसी वजह से यूपी की टीम शुरुआत से ही गुजरात जायंट्स के ऊपर हावी हो गई। गुजरात जायंट्स के लिए दिक्कत यह थी कि उनके डिफेंडर्स बिल्कुल भी नहीं चल पा रहे थे। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले आधे घंटे के खेल में मात्र 2 ही पॉइंट टीम को डिफेंस में मिला। वहीं तीन खिलाड़ी डिफेंस में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसी वजह से पहला हाफ खत्म होने तक यूपी योद्धा ने 29-11 से बड़ी बढ़त बना ली।
गुजरात जायंट्स के रेडर्स और डिफेंडर्स दोनों रहे फ्लॉप
दूसरे हाफ की कहानी भी वैसी ही रही। गुजरात जायंट्स की टीम ना तो रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन कर पा रही थी और ना ही डिफेंस में बेहतर खेल दिखा पा रही थी और इसी वजह से वो एक और बार ऑल आउट हो गए और यहां से उनकी हार तय हो गई। मनुज और रोहित जैसे डिफेंडर्स ने काफी निराश किया। इसी वजह से जितेंद्र यादव को मैट पर उतारना पड़ा। उन्होंने कुछ पॉइंट्स तो लिए और बेहतर खेल दिखाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और मैच गुजरात के हाथ से निकल चुका था। यूपी की टीम इस जबरदस्त जीत के बाद अंक तालिका में दूसरे पायदान पर आ गई है और वो डायरेक्ट सेमीफाइनल में भी जा सकते हैं।