Sumit Sangwan creates History: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का 81वां मैच सुमित सांगवान (Sumit Sangwan) के लिए काफी ज्यादा यादगार रहा। उन्होंने जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ ना सिर्फ हाई 5 लगाते हुए यूपी योद्धाज को जीत दिलाई, बल्कि इतिहास रचते हुए अपना तिहरा शतक भी पूरा किया। वो कई बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
सुमित सांगवान ने PKL में अपने 300 टैकल पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं और ऐसा कारनामा करने वाले 14वें डिफेंडर बने हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ मैच से पहले सुमित के 296 टैकल पॉइंट्स थे और पहले हाफ में नीरज नरवाल को सुपर टैकल करते हुए उन्होंने अपना तिहरा शतक पूरा किया। इस मैच में सुमित ने हाई 5 भी लगाया।
सुमित ने Pro Kabaddi League में यह कारनामा 103वें मैच में किया है और सबसे खास बात यह है कि उन्होंने यह सभी टैकल पॉइंट्स यूपी योद्धाज के लिए खेलते हुए ही हासिल किए हैं। उनसे पहले सिर्फ नितेश कुमार ने ही यह कारनामा किया था और यूपी के लिए 300 से ज्यादा टैकल पॉइंट्स स्कोर किए थे।
Pro Kabaddi League में सुमित ने अपना डेब्यू सीजन 7 में किया था और इसके बाद से लगातार वो लेफ्ट कॉर्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अपने करियर में उन्होंने 301 टैकल पॉइंट्स स्कोर किए हैं, जिसमें 22 हाई 5 शामिल हैं। वो 21 सुपर टैकल भी लगा चुके हैं और इस बीच उनका सफल टैकल रेट 46 प्रतिशत है। वो औसतन प्रति मैच 2.71 टैकल पॉइंट्स हासिल करते हैं।
सुमित सांगवान का Pro Kabaddi League 2024 में अभी तक कैसा रहा है प्रदर्शन?
यूपी योद्धाज ने PKL 2024 के लिए सुमित सांगवान को अपना उपकप्तान बनाया था, लेकिन पिछले कुछ मैचों से वो टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं और निरंतरता के साथ प्रदर्शन भी कर रहे हैं। 11वें सीजन में खेलते हुए लेफ्ट कॉर्नर ने 14 मैचों में 48 पॉइंट्स स्कोर किए हैं, जिसमें 47 अंक उन्होंने टैकल के जरिए स्कोर किए। वो इस बीच 2 हाई 5 और 5 सुपर टैकल भी कर चुके हैं। वो इस सीजन में टॉप 5 डिफेंडर्स में भी शामिल हैं और यूपी उनसे इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।