Pro Kabaddi 2024 में यूपी योद्धाज के लिए नोएडा लेग में क्या होगा सबसे बड़ा चैलेंज? कप्तान ने किया खुलासा 

Pro Kabaddi 2024
यूपी योद्धाज और यू मुम्बा के बीच होगा नोएडा लेग का पहला मैच (Photo: Pro Kabaddi 2024)

Surender Gill on Noida Leg Preparation: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi 2024) के नोएडा लेग की शुरुआत 10 नवंबर से होने वाली है। घरेलू टीम यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) पहले दिन ही एक्शन में दिखाई देने वाली है। योद्धाज के कप्तान सुरेंदर गिल भी इसके लिए काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। यूपी योद्धाज को Pro Kabaddi 2024 में नोएडा लेग के पहले मुकाबले में यू मुम्बा का सामना करना है।

Ad

इस बीच टीम के कप्तान सुरेंदर गिल ने Sportskeeda को इंटरव्यू दिया। सुरेंदर गिल ने बताया कि यूपी योद्धाज के लिए नोएडा लेग में फैंस के सामने अच्छा करने की चुनौती होने वाली है और इसके अलावा उनका मानना है कि यहां पर टीम अच्छा करती है, तो पुणे लेग के दौरान इतना दबाव टीम के ऊपर नहीं आएगा। यूपी योद्धाज के कप्तान ने कहा,

"हमारे लिए सबसे बड़ा चैलेंज यह होने वाला है कि जो फैन हमें देखने आएंगे, उन्हें नाराज नहीं करना है। हम उनके सामने हर मैच जीतना चाहते हैं। नोएडा लेग काफी अहम होने वाला है और यहां हम अच्छा करके मोमेंटम हासिल करते हैं, तो दबाव काफी कम हो जाएगा और अगले लेग में हम आराम से खेल पाएंगे। हालांकि, यहां पर हम प्लानिंग के हिसाब से नहीं खेलते हैं, तो पुणे लेग में हमारे ऊपर काफी दबाव आ जाएगा।"
Ad

Pro Kabaddi 2024 में यूपी योद्धाज के प्रदर्शन को लेकर सुरेंदर गिल ने क्या कहा?

यूपी योद्धाज ने Pro Kabaddi 2024 में 7 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 3 में जीत मिली है और 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 19 अंकों के साथ वो 10वें स्थान पर हैं। भले ही टीम पिछले 2-3 मैच जीती नहीं है, लेकिन फिर भी कप्तान सुरेंदर गिल टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। उनका मानना है कि आने वाले मैचों में अच्छा करते हुए टीम पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी।

सुरेंदर गिल ने कहा,

"हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है, पिछले कुछ मैच जरूर हम करीब जाकर हार गए। हमारी स्थिति अभी भी काफी अच्छी है और अगर हम यू मुम्बा को हराते हैं तो पॉइंट्स टेबल में ऊपर चले जाएंगे। हमसे ऊपर जो टीमें हैं उनसे पॉइंट का इतना अंतर नहीं है, लेकिन उन्होंने हमारे से ज्यादा मैच खेले हैं। निश्चित तौर पर आने वाले मैचों में जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में हम मजबूत स्थिति में पहुंच जाएंगे।"
Ad

Pro Kabaddi 2024 में यूपी योद्धाज ने रेडर्स में काफी ज्यादा निवेश किया और इसका फल भी उन्हें मिल रहा है। योद्धाज के पास सुरेंदर गिल, भरत हूडा, भवानी राजपूत, गगन गौड़ा, केशव, हैदरअली इकरामा जैसे रेडर्स मौजूद हैं। अलग-अलग मौकों पर टीम के रेडर्स ने अच्छा भी किया है। कप्तान सुरेंदर गिल ने खुद अभी तक 7 मैचों में 30 रेड पॉइंट्स स्कोर किए हैं। गिल ने टीम के रेडर्स और खुद की फॉर्म के बारे में बात करते हुए कहा,

"सभी रेडर्स अपना-अपना काम करेंगे, तो किसी एक के ऊपर दबाव नहीं आएगा। एक दूसरे का साथ देने के लिए सभी खिलाड़ी मौजूद हैं। मैच की प्लानिंग के हिसाब से प्लेइंग 7 का चयन होता है। मुझसे पिछले दो-तीन मैचों में काफी गलतियां हुई हैं और कोच ने भी मुझे इसके बारे में बताया है। मैंने रेस्ट का फायदा उठाया और अपनी गलतियों पर काम किया। उम्मीद है कि आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा।"

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications