UP Yoddhas Coach on Pardeep Narwal: परदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलने वाले हैं। इससे पहले वो पिछले तीन सीजन में यूपी योद्धाज के लिए खेले थे, जहां वो उस प्रकार का प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए थे जैसी उनसे उम्मीद रहती है। इस बीच यूपी के हेड कोच जसवीर सिंह ने परदीप नरवाल के प्रदर्शन को लेकर अहम बयान दिया है और उनकी जमकर तारीफ भी की है।
Pro Kabaddi League के 8वें सीजन में यूपी योद्धाज ने सबसे पहली बार परदीप नरवाल को खरीदा था। इसके बाद सीजन 9 में यूपी ने उनके लिए FBM कार्ड का इस्तेमाल किया और 10वें सीजन के लिए उन्हें रिटेन किया था। परदीप नरवाल ने योद्धाज के लिए 63 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 530 पॉइंट्स स्कोर किए। उन्होंने इस बीच 26 सुपर 10 भी लगाए थे।
यह प्रदर्शन किसी भी लिहाज से खराब नहीं कहा जा सकता है, लेकिन परदीप ने जो अपने लिए स्टैंडर्ड सेट किए हैं उस हिसाब से यह आंकड़े उनकी काबिलियत से मेल नहीं खाते हैं। यूपी योद्धाज के कोच जसवीर सिंह ने Sportskeeda को इंटरव्यू दिया और इस दौरान जब उनसे परदीप के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ किया कि परदीप ने Pro Kabaddi League में यूपी के लिए काफी अच्छा किया और वो हमें प्लेऑफ में भी लेकर गए। जसवीर सिंह ने कहा,
"परदीप नरवाल ने यूपी योद्धाज के लिए खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। PKL के सीजन 8 में हमने उन्हें लिया था और शुरुआत के 3-4 मैचों को छोड़ दिया जाए, वो अच्छे नहीं गए थे। इसके पीछे की वजह थी कि कोविड के बाद पहली बार लीग हुई थी और उस समय ज्यादा टूर्नामेंट भी नहीं हुए थे। परदीप नरवाल ज्यादा प्रैक्टिस में नहीं थे और इसी वजह से शुरुआत में उन्होंने संघर्ष किया। बाद में उन्होंने लय हासिल की और काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार सुपर 10 लगाए और हमें प्लेऑफ तक भी लेकर गए थे। सीजन 9 में भी उन्होंने हमारे लिए काफी ज्यादा अच्छा किया था।"
Pro Kabaddi League के 9वें और 10वें सीजन में जरूर यूपी योद्धाज ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन 10वें सीजन में पहली बार यूपी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी। इस बीच परदीप नरवाल का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था और 17 मैचों में वो सिर्फ 122 पॉइंट्स स्कोर कर पाए थे। इस बीच यूपी के कोच ने साफ किया कि पिछला सीजन पूरी टीम के लिए खराब गया था और इसका दोष सिर्फ एक खिलाड़ी को नहीं दिया जा सकता था। उनके मुताबिक खिलाड़ियों का चोटिल होना टीम के खिलाफ गया।
कोच ने कहा,
"PKL 10 तो हमारी पूरी टीम के लिए खराब गया था, तो हम उसमें उन्हें क्या दोष दे सकते हैं। परदीप नरवाल के लिए नहीं, बल्कि मेरे लिए और पूरी टीम के लिए वो सीजन काफी खराब था। हमें इंजरी ने काफी परेशान किया और हमारे कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी बाहर हो गए। अकेले परदीप नरवाल रह गए थे और सभी टीमों का ध्यान उन्हीं के ऊपर था। इसके बावजूद जितना उनसे हो पाया उन्होंने किया। उन्हें जो समर्थन की जरूरत थी, वो नहीं मिल पाया, जिसका असर हमारे प्रदर्शन पर भी पड़ा।"
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में यूपी योद्धाज ने परदीप नरवाल को क्यों नहीं खरीदा?
परदीप नरवाल को Pro Kabaddi League 11 ऑक्शन से पहले यूपी योद्धाज ने रिलीज कर दिया था। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि टीम स्टार रेडर के लिए FBM कार्ड का इस्तेमाल करेगी और एक बार फिर उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल करेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और यूपी ने अगस्त में हुए ऑक्शन में डुबकी किंग के लिए बिड ही नहींं किया था।
जसवीर सिंह से जब परदीप नरवाल को नहीं खरीदने का कारण पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि परदीप उनके प्लानिंग में शामिल थे, लेकिन जब उनका नंबर आया था तो उनके पास इतने पैसे नहीं बचे थे कि वो FBM (फाइनल बिड मैच) कार्ड का इस्तेमाल कर पाए। यूपी योद्धाज के कोच ने कहा,
"परदीप नरवाल को हम रिटेन करते तो हमें एक करोड़ के आसपास खर्च करना पड़ता। हमें पता था कि ऑक्शन में उनका प्राइस इतना नहीं जाएगा और हमें वो कम पैसों में मिल सकते हैं। परदीप के लिए हम FBM कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते थे। हालांकि, वो B कैटेगरी में थे और उनसे पहले भरत हूडा आए। भरत के लिए हमने 1.30 करोड़ रुपये खर्च किए और फिर परदीप के लिए हमारे पास पैसे नहीं बचे थे। वो लीग के टॉप खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए, तो आसपास भी कोई नहीं है। हमारा एक बजट था और उसके बाहर हम नहीं जा सकते थे। हमें डिफेंडर्स और दूसरे रेडर्स को भी लेना था। इसी वजह से हम उन्हें ले नहीं पाए।"