UP Yoddhas Defeats Gujarat Giants PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का 20वां मुकाबला यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में भरत हूडा ने आखिरी दो रेड में सुपर रेड करके यूपी को जीत दिला दी। यूपी योद्धा ने गुजरात जायंट्स को 35-29 के अंतर से हराया। भरत हूडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 13 प्वॉइंट इस मैच में लिए। भवानी राजपूत ने भी 9 प्वॉइंट लिए। वहीं गुजरात जायंट्स की तरफ से राकेश ने 8 और हिमांशु ने 9 प्वॉइंट लिए। भरत हूडा इस मैच के हीरो रहे।
यूपी योद्धा के कप्तान सुरेंदर गिल रहे फ्लॉप
गुजरात जायंट्स ने शुरुआत तो अच्छी की और यूपी योद्धा के खिलाफ बढ़त बना ली थी लेकिन इसके बाद यूपी योद्धा ने भी वापसी की। भरत और भवानी राजपूत दोनों ही रेडिंग में प्वॉइंट ला रहे थे। इसके बाद गुजरात की टीम ऑल आउट के करीब आ गई थी। उनके दो ही खिलाड़ी मैट पर बचे थे। हालांकि कप्तान नीरज ने इस सीजन का अपना पहला प्वॉइंट लिया और यूपी योद्धा के रेडर को सुपर टैकल कर लिया गया। हालांकि पहला हाफ समाप्त होने से ठीक पहले यूपी योद्धा ने गुजरात को ऑल आउट दे दिया। पहले हाफ में यूपी योद्धा के कप्तान सुरेंदर गिल बिल्कुल भी नहीं चले। वो महज एक ही प्वॉइंट ले पाए। हालांकि इसके बावजूद यूपी की टीम आगे रही। पहले हाफ में स्कोर 19-17 से यूपी योद्धा के पक्ष में रहा।
भरत हूडा ने अपने सुपर रेड के जरिए पलटा मैच का पासा
गुजरात जायंट्स के लिए इस मैच में राकेश रेडिंग में प्वॉइंट ला रहे थे। हालांकि उन्हें प्रतीक दहिया और गुमान सिंह से उतना ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था। इसी वजह से गुजरात जायंट्स की टीम लगातार पीछे चल रही थी। इसी वजह से सेकेंड हाफ में हिमांशु सिंह को मैट पर उतारा गया और यह फैसला सही साबित हुआ। हिमांशु ने शानदार प्रदर्शन किया और 9 प्वॉइंट लिए। मुकाबला काफी कांटे का दिख रहा था लेकिन भरत हू़डा ने आखिरी मिनट में जाकर सुपर रेड कर दिया और यूपी योद्धा को मैच जिता दिया।