UP Yoddhas Defeated Tamil Thalaivas PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के 69वें मैच में यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को 40-24 से हरा दिया। तमिल थलाइवाज के लिए नितेश कुमार ने हाई फाइव जरुर लगाया लेकिन रेडर्स बुरी तरह फ्लॉप रहे। जबकि यूपी के लिए हितेश ने हाई फाइव लगाया और रेडिंग में भवानी राजपूत ने सुपर 10 लगाया।
पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच काफी कड़ी टक्कर देखने को मिली। शुरुआत में तो रेडर्स ने पॉइंट लिए लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया डिफेंडर्स हावी होते गए। दोनों ही टीमों का डिफेंस अच्छा खेल रहा था। तमिल थलाइवाज के लिए उनके लेफ्ट कॉर्नर स्पेशलिस्ट नितेश कुमार लगातार पॉइंट ला रहे थे। उन्होंने पहले ही हाफ में अपना हाई फाइव पूरा कर लिया। जबकि यूपी योद्धा के लिए अच्छी बात यह रही कि उनका हर एक डिफेंडर पॉइंट ला रहा था। महेंद्र सिंह के अलावा हर एक डिफेंडर पॉइंट ले रहा था। थलाइवाज के लिए सचिन तंवर की इस मैच में वापसी जरुर हुई लेकिन वो पहले हाफ में एक भी पॉइंट नहीं ले पाए। हाफ टाइम तक दोनों ही टीमें 13-13 से बराबरी पर थीं।
सेकेंड हाफ में तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा के सामने टेके घुटने
सेकेंड हाफ जैसे ही शुरु हुआ वैसे ही यूपी योद्धा ने तमिल थलाइवाज को ऑल आउट कर दिया और 6 पॉइंट की बढ़त बना ली। महज 5 मिनट के अंदर ही यूपी योद्धा ने मैच का पासा पलट दिया। दूसरे हाफ में तमिल थलाइवाज ने मोईन शफागी को मैट पर उतारा जो इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरे हाफ में यूपी योद्धा की टीम पूरी तरह से तमिल थलाइवाज के ऊपर हावी हो गई और इसी वजह से आधे घंटे का खेल खत्म होते-होते मैच यूपी योद्धा की गिरफ्त में आ गया।
यूपी योद्धा के लिए रेडिंग में भवानी राजपूत ने शानदार प्रदर्शन किया और भरत ने भी उनका अच्छा साथ दिया। इसके अलावा यूपी के डिफेंडर्स ने भी बेहतरीन खेल दिखाया। दूसरी तरफ तमिल थलाइवाज के लिए उनका कोई भी रेडर नहीं चल पाया। सिर्फ एक ही रेडर पांच से ज्यादा पॉइंट ले सका और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके रेडर कितनी बुरी तरह फ्लॉप रहे और इसी वजह से यूपी ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया।