UP Yoddhas Defeated Telugu Titans PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 53वें मैच में यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटंस को 40-34 के अंतर से हरा दिया। इस तरह यूपी योद्धा ने लगातार चार हार के बाद जीत हासिल की और तेलुगु टाइटंस को लगातार चार जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा। तेलुगु टाइटंस के लिए कप्तान पवन सेहरावत पहले ही 10 मिनट में इंजरी का शिकार हो गए और इसके बाद वो आगे नहीं खेल पाए। उनकी अनुपस्थिति में विजय मलिक ने शानदार प्रदर्शन किया और 15 पॉइंट लिए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। यूपी के लिए भवानी राजपूत ने शानदार खेल दिखाते हुए 12 पॉइंट लिए। जबकि भरत ने भी 11 पॉइंट्स लिए।
पहले 10 मिनट के खेल में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। तेलुगु टाइटंस के लिए कप्तान पवन सेहरावत तो यूपी योद्धा के लिए भरत और भवानी राजपूत पॉइंट्स ला रहे थे। इस दौरान रेडिंग करते हुए पवन सेहरावत इंजरी का भी शिकार हो गए। हालांकि विजय मलिक ने सुपर रेड लगाकर पवन सेहरावत की कमी पूरी नहीं होने दी। उन्होंने एक ही रेड में 4 पॉइंट्स लिए। इसी वजह से यूपी योद्धा की टीम ऑल आउट हो गई। पवन सेहरावत के बाहर होने के बावजूद तेलुगु टाइटंस ने बढ़त बना ली और पहला हाफ 20-16 से उनके पक्ष में रहा।
भरत और भवानी राजपूत ने किया कमाल
हालांकि दूसरे हाफ की शुरुआत में ही यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटंस को ऑल आउट कर दिया और इससे यूपी की टीम मुकाबले में वापस आ गई। यूपी योद्धा का डिफेंस इस मैच में काफी गलतियां कर रहा था लेकिन अच्छी चीज यह थी कि भरत और भवानी राजपूत रेडिंग में लगातार पॉइंट्स ला रहे थे। तेलुगु टाइटंस के लिए कप्तान पवन सेहरावत इंजरी की वजह से बाहर हुए लेकिन विजय मलिक पॉइंट्स ला रहे थे।
मैच में जब 5 मिनट से भी कम का समय बचा तब यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटंस को ऑल आउट कर दिया। यहीं से उन्हें निर्णायक बढ़त मिल गई और वो मुकाबला जीत गए। डू और डाई रेड में भवानी राजपूत ने कमाल किया और एक साथ पांच पॉइंट लेकर आए। इसी वजह से तेलुगु टाइटंस की टीम ऑल आउट हो गई।