PKL 11 Up Yoddhas Full Squad: Pro Kabaddi League 2024 के 11वें सीजन के लिए हुआ ऑक्शन काफी ऐतिहासिक रहा। 15 और 16 अगस्त को मुंबई में आयोजित हुए इस ऑक्शन में यूपी योद्धाज भी एक मजबूत टीम बनाने में कामयाब हुई। PKL 10 में यूपी योद्धाज ने काफी ज्यादा निराश किया था, ऐसे में इस बार टीम ऑक्शन में ज्यादा खिलाड़ी रिलीज करने के साथ उतरी थी, जिसके चलते यूपी योद्धाज की टीम में अब कई नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है।Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कौन है यूपी योद्धाज का सबसे महंगा खिलाड़ी?PKL 11 के ऑक्शन में युवा ऑलराउंडर भरत हूडा यूपी योद्धाज के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। भरत की बेस प्राइस काफी कम थी लेकिन इसके बावजूद बिडिंग वॉर में उनके लिए 1 करोड़ से ज्यादा की बोली लग गई। यूपी योद्धा की टीम ने भरत हूडा को 1 करोड़ 30 लाख की रकम में हासिल किया। भरत इससे पहले पिछले सीजन में बुल्स के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। PKL 11 में उनके ऊपर यूपी की टीम में परदीप नरवाल की जगह भरने का दबाव होगा। View this post on Instagram Instagram Postखराब प्रदर्शन के बाद यूपी ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए तैयार की नई टीमयूपी की टीम ने पिछले सीजन 22 में से सिर्फ 4 मैच जीते थे। 17 मैचों में उन्हें शिकस्त मिली थी और एक मुकाबला उनका टाई के जरिए समाप्त हुआ था। 31 अंकों के साथ वो 11वें स्थान पर रहे थे। वो पहली बार PKL इतिहास में प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका प्रदर्शन कितना खराब रहा था। ऑक्शन से पहले यूपी की टीम ने सिर्फ गगन गौड़ा (रेडर), हितेश (डिफेंडर), शिवम चौधरी (रेडर), सुमित सांगवान (डिफेंडर), सुरेंदर गिल (रेडर) और आशु सिंह (डिफेंडर) को रिटेन किया था। उन्होंने ऑक्शन में अपनी टीम को मजबूत करने के लिए कई रेडर्स और डिफेंडर्स को शामिल किया है। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन के बाद यूपी योद्धाज की टीमरेडर्स: सुरेंदर गिल, गगना गौड़ा, शिवम चौधरी, केशव कुमार, हैदरअली एकरामी, भवानी राजपूत, अक्षय सूर्यवंशी।डिफेंडर्स: सुमित सांगवान, आशु सिंह, गंगाराम, जयेश महाजन, हितेश, सचिन, साहुल कुमार, मोहम्मदरेज़ा काबूद्राहंगी, महेंदर सिंहऑलराउंडर्स: भरत, विवेक