UP Yoddhas vs Telugu Titans Starting 7 Update : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का 53वां मैच यूपी योद्धा और तेलुगु टाइटंस के बीच है। इस मैच के लिए यूपी योद्धा की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। जबकि पवन सेहरावत की अगुवाई वाली तेलुगु टाइटंस की टीम वही है। उन्होंने अपने विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रखा है।
सुरेंदर गिल नहीं हैं यूपी योद्धा की स्टार्टिंग सेवन का हिस्सा
यूपी योद्धा ने इस मैच में कई बदलाव किए हैं। कप्तान सुरेंदर गिल पिछला मैच नहीं खेले थे और इस मैच में भी वो स्टार्टिंग सेवन का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि उन्हें सब्सीट्यूट खिलाड़ियों में जरूर जगह मिली है। ऐसे में इस बात की संभावना है कि वो मैट पर दिखाई दे सकते हैं। उनकी अनुपस्थिति में कप्तानी एक बार फिर से दिग्गज डिफेंडर सुमित करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा केशव कुमार को रेडर और गंगाराम को डिफेंडर के तौर पर शामिल किया गया है। महेंद्र कुमार और साहुल कुमार जैसे डिफेंडर्स को सब्सीट्यूट में रखा गया है। आइए जानते हैं यूपी योद्धा की स्टार्टिंग सेवन क्या है।
तेलुगु टाइटंस के खिलाफ मैच के लिए यूपी योद्धा की स्टार्टिंग सेवन
भरत, भवानी राजपूत, केशव कुमार, गंगाराम, सुमित (कप्तान), हितेश और आशु सिंह।
तेलुगु टाइटंस की टीम में नहीं हुआ कोई बदलाव
तेलुगु टाइटंस की अगर बात करें तो इस सीजन वो लगातार चार मैच जीत चुके हैं। काफी समय बाद ऐसा हुआ है कि टाइटंस ने इतने मुकाबले लगातार जीते हैं। इसी वजह से उन्होंने अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया है और उसी टीम को बरकरार रखा है। आइए जानते हैं कि तेलुगु टाइटंस की स्टार्टिंग सेवन में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
यूपी योद्धा के खिलाफ मैच के लिए तेलुगु टाइटंस की स्टार्टिंग सेवन
विजय मलिक, पवन सेहरावत (कप्तान), आशीष नरवाल, अंकित, कृष्णन, सागर और अजीत पवार।
आपको बता दें कि यूपी योद्धा और तेलुगु टाइटंस की कहानी पिछले कुछ मैचों से काफी अलग रही है। तेलुगु टाइटंस की टीम लगातार चार मैच जीतकर आ रही है, जबकि यूपी योद्धा की टीम लगातार चार मैच हारकर आ रही है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मुकाबले में किसे जीत मिलती है।