प्रो कबड्डी लीग में एक मैच काफी रोमांचक रहा। लीग में पिछड़ रही बेंगलुरु बुल्स ने अभी तक एक भी मैच ना हारने वाले बंगाल वॉरियर्स को कड़े मुकाबले में हराया। यह एक क्लोज मुकाबला था जहां दोनों टीमें हार मानने के लिए तैयार नहीं थीं। बंगाल वॉरियर्स के पास मनिंदर सिंह और जंग कून ली जैसे लीग के बेहतरीन रैडर थे। इसके बावजूद उनको हार का सामना करना पड़ा। मैच के पहले हाफ में दोनों के बीच ज्यादा अंतर नहीं था। पर मैच के दूसरे हाफ में नाटकीय अंदाज से गेम बेंगलुरु बुल्स के हाथों में चला गया।
बेंगलुरु के अजय, जो करो या मरो जैसे मैचों के दबाव के क्षणों में पॉइंट हासिल करने के उस्ताद माने जाते हैं। अजय ने इस मैच में करिश्माई प्रदर्शन करते हुए घरेलू साइड को प्राउड फील कराया। मैच के दूसरे हाफ में स्कोर एक समय 16-16 की बराबरी पर चल रहा था। देखते-देखते ही यह स्कोर अचानक से 20-16 का हो गया। अजय ने लीग के पांचवे सीजन में पहला 4 पॉइंट का रेड कमाया। वॉरियर्स के 4 डिफेंसर्स ने अजय को रोकने की पूरी कोशिश की पर वो नाकामयाब रहे। यह एक देखने लायक क्षण था।
आप भी यहां क्लिक कर देखिये अजय के कमाल को