भारत की तरह पाकिस्तान में भी भावनाओं और गुस्से पर किसी को भी कंट्रोल नहीं होता और जब बात कबड्डी की हो, तो चीजें और खराब हो जाती हैं। यह वीडियो पाकिस्तान के 24 न्यूज़ चैनल ने पोस्ट की और इसमें फैसलाबाद में हुए एक कबड्डी मैच में जबरदस्त लड़ाई हो गई और यहां तक क्राउड़ भी उसमें शामिल हो गया।
कबड्डी फ़ैसलाबाद में काफी फेमस है और इसी वजह से मैच देखने वहाँ काफी दर्शक आए हुए थे। न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के अनुसार यह मैच शहजाद हनिफ और गुलाम अब्बास ग्रुप के बीच खेला जा रहा था। शुरुआत में खिलाड़ियों के बीच बहस शुरू हो गई।
हालांकि जैसे-2 खेल आगे बढ़ता गया, चीजें और भी खराब हो गई और दोनों टीमों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। लड़ाई के बीच में क्राउड़ ने भी दखल दें दिया और यह बहुत बड़ा मामला बन गया। कुछ ही देर में मैच को रद्द कर दिया गयाम ताकि और नुकसान ना हो सके।
जैसा की रिपोर्टर ने बताया, पाकिस्तान पंजाब प्रोविन्स सर्किल स्टाइल कबड्डी के लिए फेमस है और हजारों लोग यह मुक़ाबले देखने के लिए आते हैं। इस खेल को खेले जाने के लिए ज्यादा जगह चाहिए होती है, इसलिए इसे खुले ग्राउंड में खेला जाता हैं।
2016 के अंत में पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन ने इस बात की घोषणा की 2017 में नई प्रोफेशनल कबड्डी लीग की शुरुआत होगी। APP से बातचीत के दौरान PKF के सेक्रेटरी मोहम्मद सर्वर ने कहा, "हम इस लीग को शुरू करने में लगे हुए है और इससे पाकिस्तान में कबड्डी को नई पहचान मिलेगी। स्ट्रोबैरी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट इस लीग के ऑनर होगे।"
Trending
×
Feedback
Why did you not like this content?
Was this article helpful?
Thank You for feedback
Edited by Staff Editor