Create
  • Sports News
  • WWE
  • WWE NXT
  • WWE NXT No Mercy रिजल्ट्स LIVE, 1 सितंबर 2024: चैंपियन की चीटिंग से बादशाहत कायम, फेमस स्टार का हुआ डेब्यू, दोस्त को साथी से मिला धोखा

WWE NXT No Mercy रिजल्ट्स LIVE, 1 सितंबर 2024: चैंपियन की चीटिंग से बादशाहत कायम, फेमस स्टार का हुआ डेब्यू, दोस्त को साथी से मिला धोखा

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedSep 02, 2024 07:26 IST

WWE NXT No Mercy 2024 में हुआ बहुत बड़ा डेब्यू, चैंपियनशिप हार के बाद फेमस स्टार का दोस्तों पर फूटा गुस्सा

topic-thumbnail

07:26 (IST)2 SEP 2024

WWE NXT No Mercy 2024 की लाइव कमेंट्री में हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद। हम आपसे Raw में मिलेंगे। 

07:26 (IST)2 SEP 2024

WWE NXT No Mercy 2024 हाइलाइट्स

- नाथन फ्रेज़र और एक्सिऑम ने आंद्रे चेस और रिज हॉलैंड को हराकर NXT टैग टीम चैंपियनशिप जीती। रिज ने मैच के बाद चेस यू को धोखा दिया। 
- ज़ैकरी वेंट्ज़ ने वेस ली को सिंगल्स मैच में हराया। 
- केलानी जॉर्डन ने वेंडी चू के खिलाफ NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप सफलतापूर्वक रिटेन की। 
- ओबा फेमी ने टोनी डी'एंजेलो को हराया और NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बने रहे। 
- रॉक्सेन परेज़ ने जैडा पार्कर को हराकर NXT विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन रखा। जूलिया ने डेब्यू करके परेज़ को मैच के बाद कंफ्रंट किया। 
- ईथन पेज ने जो हेंड्री को हराया और NXT टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया। मैच के बाद पीट डन ने गेस्ट रेफरी ट्रिक विलियम्स पर हमला किया। 

07:16 (IST)2 SEP 2024

ईथन पेज ने ट्रिक विलियम्स से बहस की और उनपर हमला करने गए। ट्रिक बच गए और दूसरे रेफरी पर हमला हुआ। विलियम्स का ध्यान उनपर था और इतनी देर में पेज ने TNA स्टार पर लो ब्लो लगाया और इगोज़ ऐज देकर पिन किया।

नतीजा: ईथन पेज ने चैंपियनशिप रिटेन की  

ईथन पेज ने चीटिंग से बादशाहत कायम रखने के बाद अपनी जीत को सेलिब्रेट किया और ट्रिक विलियम्स रिंग में निराश नज़र आ रहे थे। अचानक पीट डन ने आकर ट्रिक को रिंग के बाहर खींचा और उनपर बुरी तरह हमला किया। डन और पेज एक-दूसरे को घूरने लगे। 

07:13 (IST)2 SEP 2024

जो हेंड्री ने क्लोथ्सलाइन देने के बाद फॉलअवे स्लैम लगाया और स्टैंडिंग ओवेशन देकर पिन किया। ट्रिक विलियम्स ने काउंट किया लेकिन पेज का पैर रोप्स के दूसरी साइड होने के कारण उन्होंने इसे रोक दिया। धक्का-मुक्की में ट्रिक विलियम्स धराशाई हो गए। ईथन ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया और पिन किया। दूसरे रेफरी ने आकर काउंट किया लेकिन हेंड्री ने किकआउट किया। पेज चैंपियनशिप रिंग में लेकर आए और रेफरी उन्हें रोकने लगे। पेज ने हेंड्री को टाइटल पर डीडीटी दिया और रेफरी यह चीज़ नहीं देख पाए। पेज ने पिन किया लेकिन ट्रिक ने आकर दूसरे रेफरी को रोका। 

07:09 (IST)2 SEP 2024

ईथन पेज ने बिग बूट लगाकर वापसी की। पेज ने जो को सबमिशन में लॉक किया। हेंड्री ने काफी संघर्ष के बाद सुपलेक्स लगाकर वापसी की। पेज ने किक लगाई और जो को रिंग कॉर्नर में धकेल दिया। चैंपियन ने हेंड्री पर सुपलेक्स लगाया और फिर टॉप रोप से उन्हें पावरस्लैम दिया। हेंड्री ने अचानक ईथन पेज के मूव को काउंटर करते हुए मिड रोप से फॉलअवे स्लैम दिया और फिर रोप के ऊपर से कूदकर रिंगसाइड पर केज को धराशाई किया। ईथन ने TNA स्टार को इगोज़ ऐज लगाया। हेंड्री 9 काउंट पर रिंग में आ गए। जो हेंड्री ने ईथन पर उनका ही मूव इगोज़ ऐज लगा दिया। वो पिन करने गए लेकिन पेज ने किकआउट किया। 

07:01 (IST)2 SEP 2024

स्पेशल गेस्ट रेफरी ट्रिक विलियम्स ने एंट्री कर ली है। अब जो हेंड्री और ईथन पेज भी आ गए हैं।

No Mercy 2024 में ईथन पेज vs जो हेंड्री (WWE NXT चैंपियनशिप मैच)

जो हेंड्री और ईथन पेज एक-दूसरे को रिंग कॉर्नर में धकेल रहे हैं। पेज ने हेंड्री को हेडलॉक में फंसाया। TNA स्टार ने खुद को इससे बचाया और पेज पर शोल्डर टैकल लगाया। उन्होंने ईथन को वर्टिकल सुपलेक्स दिया। 

06:38 (IST)2 SEP 2024

जैडा पार्कर ने रॉक्सेन परेज़ पर रिवर्स सुपलेक्स लगाया। चैंपियन ने वापसी करते हुए पार्कर को सबमिशन में लॉक किया। जैडा ने ताकत का उपयोग करके परेज़ को उठाया और स्लैम दिया। रॉक्सेन ने पार्कर के टॉप रोप मूव से खुद को बचाया और पार्कर पर किक लगाई। पार्कर ने हिप अटैक द्वारा चैंपियन को रिंग के बाहर किया। जैडा बैरिकेड से टकरा गईं और परेज़ ने उन्हें पॉप रॉक्स दिया। 9 काउंट पर दोनों स्टार्स रिंग में आईं और यहां रॉक्सेन ने पार्कर पर पॉप रॉक्स लगाया। इसी के साथ उन्होंने पिन करके जीत दर्ज की।

नतीजा: रॉक्सेन परेज़ ने चैंपियनशिप रिटेन की 

रॉक्सेन परेज़ ने जीत को सेलिब्रेट किया और अचानक लाइट बंद हुई। जूलिया का चौंकाने वाला डेब्यू हुआ और उन्होंने आकर परेज़ को कंफ्रंट किया। 

06:35 (IST)2 SEP 2024

जैडा पार्कर ने वापसी करके रोलअप द्वारा पिन करने की असफल कोशिश की। परेज़ अभी भी डॉमिनेट कर रही हैं। चैंपियन ने विरोधी पर अपरकट लगाया और रोप्स का सहारा लेकर उनकी हालत खराब की। पार्कर ने रॉक्सेन पर जबरदस्त पावरबॉम्ब लगाया और पिन करने गईं लेकिन विरोधी ने किकआउट किया। उन्होंने परेज़ को स्लैम दिया और स्पाइनबस्टर लगाया। जैडा ने रॉक्सेन को टर्नबकल में दे मारा और टॉप रोप से अनोखा मूव लगाया। वो पिन करने गईं लेकिन परेज़ ने हार नहीं मानी। पार्कर पसलियों में चोट के कारण संघर्ष करती हुई नज़र आईं। 

06:27 (IST)2 SEP 2024

जैडा पार्कर की एंट्री हो गई है और अब रॉक्सेन परेज़ आ रही हैं।

No Mercy 2024 में रॉक्सेन परेज़ vs जैडा पार्कर (WWE NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच)

जैडा पार्कर और रॉक्सेन परेज़ एक-दूसरे पर सबमिशन होल्ड्स लगाने की कोशिश कर रही हैं। परेज़ ने पार्कर पर थप्पड़ जड़ दया। जैडा को गुस्सा आया और अब वो डॉमिनेट कर रही हैं। पार्कर ने अंडरहुक सुपलेक्स लगाया। परेज़ ने जैडा को स्टील स्टेप्स में दे मारा। 

06:19 (IST)2 SEP 2024

बैकस्टेज NXT चैंपियन ईथन पेज की मुलाकात ट्रिक विलियम्स से हुई। पेज ने बताया कि विलियम्स कभी उन्हें नहीं हरा पाएंगे। ट्रिक ने भी उन्हें धमकी दी। 

रास्कल्स ने बैकस्टेज इंटरव्यू दिया। इसी बीच ज़ैकरी वेंट्ज़ ने वेस ली पर जीत की खुशी जताई। इसके बाद रास्कल्स ने NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने के संकेत दिए। 

06:09 (IST)2 SEP 2024

ओबा फेमी ने रिंगसाइड पर टोनी डी'एंजेलो के साथियों पर हमला किया। टोनी ने फायदा उठाया और रिंग में चैंपियन को स्पीयर देकर पिन किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। ओबा ने जबरदस्त टेकडाउन मूव लगाया। बाहर लड़ने के बाद दोनों दोबारा रिंग में आए। यहां फेमी के खतरनाक मूव पर टोनी ने किकआउट करके चौंका दिया। डी'एंजेलो ने चैंपियन पर अचानक स्पाइनबस्टर लगाया। फेमी ने रिंग कॉर्नर में टोनी पर हमला किया और उन्हें पावरबॉम्ब दिया। फेमी ने विरोधी को सिट डाउन पावरबॉम्ब लगाकर पिन किया।

नतीजा: ओबा फेमी ने चैंपियनशिप रिटेन की 

06:04 (IST)2 SEP 2024

ओबा फेमी ने टोनी डी'एंजेलो पर अपरकट लगाया और पिन करने गए लेकिन विरोधी ने हार नहीं मानी। ओबा ने डी'एंजेलो पर स्लैम लगाया और थोड़ी देर बाद शोल्डर ब्रेकर दिया। टोनी ने चैंपियन को बैक बॉडी ड्रॉप दिया और बिग बूट लगाया। टोनी ने ओबा फेमी को एप्रन पर पटक दिया। ओबा को ज्यादा असर नहीं हुआ और उन्होंने बिग बूट लगाया। अचानक टोनी ने दो बार बेली टू बेली दिया और फिशरमैन सुपलेक्स लगाया। डी'एंजेलो ने फेमी को पावरस्लैम देने के बाद पीठ के बल पटक दिया। वो पिन करने गए लेकिन फेमी ने किकआउट किया। 

05:58 (IST)2 SEP 2024

टोनी डी'एंजेलो ने अपने फैक्शन के साथ एंट्री की और ओबा फेमी भी आ गए हैं।

WWE NXT No Mercy 2024 में ओबा फेमी vs टोनी डी'एंजेलो (नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच)

ओबा फेमी ने दबदबा बनाया लेकिन टोनी डी'एंजेलो ने वापसी की। उन्होंने फेमी को क्लोथ्सलाइन देकर रिंग के बाहर कर दिया। चैंपियन दोबारा रिंग में आ गए और उन्होंने टोनी पर वार किया। इसी के चलते वो खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं। काफी संघर्ष के बाद डी'एंजेलो ने सुपलेक्स लगाकर फेमी ने डॉमिनेशन को रोकने की ओर कदम बढ़ाया। ओबा ने फॉलअवे स्लैम लगाया। 

05:51 (IST)2 SEP 2024

बैकस्टेज इंटरव्यूअर ने रिज हॉलैंड से चेस यू को धोखा देने के बारे में सवाल किया, तो वो बिना कुछ बोले ही चले गए। 

05:45 (IST)2 SEP 2024

केलानी जॉर्डन लगातार किक लगा रही हैं लेकिन वेंडी चू के चेहरे पर गुस्सा दिख रहा है। जॉर्डन ने टॉप रोप से वेंडी पर फ्रॉग स्प्लैश लगाकर पिन किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। रिंगसाइड पर एक्शन जारी रहा और यहां चू ने चैंपियन पर सुपलेक्स लगाया। रिंग में वेंडी ने केलानी पर पावरबॉम्ब और स्लीपी टाइम मूव लगाया। वो पिन करने गईं लेकिन केलानी ने हार नहीं मानी। बड़ा बोच देखने को मिला, जहां दोनों टॉप रोप मूव नहीं लगा पाईं। वेंडी ने जॉर्डन को सबमिशन में फंसाया और काफी मुश्किल से उन्होंने होल्ड तोड़ा। जॉर्डन ने चू पर फ्लैटलाइनर, मूनसॉल्ट और स्प्लिट लेग डाइव लगाई और पिन किया।

नतीजा: केलानी जॉर्डन ने जीत के साथ चैंपियनशिप रिटेन की 

वेंडी चू निराश नज़र आ रही थीं लेकिन टैटम पैक्सली ने पीछे से आकर उन्हें सबमिशन होल्ड में फंसाया। वो वेंडी के पास एक डॉल रखकर चली गईं। 

05:40 (IST)2 SEP 2024

वेंडी चू ने रिंग कॉर्नर में केलानी जॉर्डन पर सुपरकिक लगाई और उन्हें टर्नबकल में फेसफर्स्ट लगाया। वेंडी ने चैंपियन को दोबारा फेसफर्स्ट दिया। केलानी जॉर्डन ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन वेंडी ने उन्हें सफल नहीं होने दिया और रिंग कॉर्नर में स्प्लैश दिया। केलानी और वेंडी ने एक ही समय पर एक-दूसरे को क्लोथ्सलाइन मूव दिया। वेंडी चू ने जॉर्डन पर जर्मन सुपलेक्स लगाया। चैंपियन ने आखिर वापसी की और शानदार मूव विरोधी पर लगाया। केलानी ने वेंडी पर टोर्नेडो डीडीटी और फेसफर्स्ट लगाया। वो पिन करने गईं लेकिन वेंडी ने किकआउट किया। 

05:35 (IST)2 SEP 2024

केलानी जॉर्डन और वेंडी चू अपने मैच के लिए आ गई हैं।

No Mercy 2024 में केलानी जॉर्डन vs वेंडी चू (WWE NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच)

वेंडी चू, केलानी जॉर्डन पर शुरुआत में दबदबा बनाने की कोशिश कर रही हैं। जॉर्डन ने वापसी की और चू को ड्रॉपकिक देने के बाद उन्हें रिंगसाइड पर स्प्लैश दिया। केलानी ने एक और ड्रॉपकिक दी और उनपर मूनसॉल्ट लगाया। वेंडी ने टॉप रोप पर मौजूद केलानी पर हमला किया और उन्हें डबल किक देकर रिंग के बाहर कर दिया। 

05:22 (IST)2 SEP 2024

वेस ली ने अनाउंसर्स टेबल पर घायल ज़ैकरी वेंट्ज़ पर स्प्लैश लगाया और फिर उन्हें रिंग पोस्ट में धकेला। वो स्टील चेयर से वार करने वाले थे लेकिन TNA स्टार ट्रे मिगुल ने आकर उन्हें रोका। ज़ैकरी ने ली पर कनेडियन डिस्ट्रॉयर लगाया और फिर UFO मूव देकर पिन किया।

नतीजा: ज़ैकरी वेंट्ज़ की जीत हुई 

05:20 (IST)2 SEP 2024

ज़ैकरी वेंट्ज़ ने अनोखा मूव लगाया और फिर वेस को जर्मन सुपलेक्स दिया। TNA स्टार ने ली पर टॉप रोप से रिंगसाइड पर डाइव लगाई। ज़ैकरी वेंट्ज़ ने टॉप रोप से स्वॉन्टन बॉम्ब लगाया और पिन करने गए लेकिन वेस ने किकआउट किया। वेंट्ज़ ने द वॉल्स सबमिशन में ली को फंसाया। संघर्ष करने के बाद हील स्टार ने वापसी की। वेस ने ज़ैकरी को टॉप रोप से नीचे धकेला और मूनसॉल्ट लगाकर पिन किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। वेस ने स्टील स्टेप्स में वेंट्ज़ को धकेला। ली ने ज़ैकरी वेंट्ज़ को सुपरकिक दी और वो अनाउंसर्स टेबल पर गिर गए। 

05:13 (IST)2 SEP 2024

ज़ैकरी वेंट्ज़ और वेस ली की एंट्री हो गई है।

WWE NXT No Mercy 2024 में वेस ली vs ज़ैकरी वेंट्ज़

ज़ैकरी वेंट्ज़ और वेस ली एक-दूसरे के मूव्स को काउंटर कर रहे हैं। ज़ैकरी ने वेस पर ड्रॉपकिक लगाई और मिड रोप से स्विंगिंग स्प्लैश लगाया। ली ने वेंट्ज़ के घुटने को निशाना बनाया और उन्हें रिंग पोस्ट में दे मारा। वेस ने विरोधी को एप्रन पर पटक दिया। ली डॉमिनेट कर रहे हैं और उन्होंने ज़ैकरी को टर्नबकल में ड्रॉपकिक दी। वेंट्ज़ ने जंपिंग नी लगाकर आखिर वापसी की। 

04:53 (IST)2 SEP 2024

आंद्रे चेस और रिज हॉलैंड ने नाथन फ्रेज़र पर डबल टीम मूव लगाया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। रिज ने साइड स्लैम लगाया और आंद्रे, नाथन को पिन करने गए लेकिन एक्सिऑम ने उन्हें रोका। नाथन के सुपलेक्स और एक्सिऑम के सुपरकिक कॉम्बिनेशन पर आंद्रे ने किकआउट किया। एक्सिऑम ने अब गलती से नाथन पर सुपरकिक लगा दी है। उनका ध्यान फ्रेज़र पर है और इसी बीच रिज ने एक्सिऑम को पिन करने की असफल कोशिश की। फ्रेज़र ने वापसी करके हॉलैंड को रिंगसाइड पर डाइव देकर धराशाई किया। एक्सिऑम ने आंद्रे पर स्पेनिश फ्लाई लगाया और फ्रेज़र ने फीनिक्स स्प्लैश देकर पिन किया।

नतीजा: एक्सिऑम और नाथन फ्रेज़र नए चैंपियन बने

चेस यू के सदस्य निराश नज़र आ रहे हैं। इसी बीच रिज हॉलैंड का हील टर्न हुआ। उन्होंने चेस यू के सदस्यों पर हमला किया। हॉलैंड ने अनाउंसर्स टेबल पर आंद्रे को डीडीटी दिया। चेस को स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया। 

04:47 (IST)2 SEP 2024

रिज हॉलैंड ने एक्सिऑम पर स्लैम लगाया और टॉप रोप हेडबट दिया। वो पिन करने गए लेकिन फ्रेज़र ने आकर उन्हें रोका। नाथन और एक्सिऑम के पास मोमेंटम था। गलती से नाथन रोप्स से टकरा गए और इसी वजह से टॉप रोप पर मौजूद उनके साथी एक्सिऑम दर्द में नज़र आए। आंद्रे ने फायदा उठाकर स्पेनिश फ्लाई और अंडरहुक पावरबॉम्ब दिया। वो पिन करने गए लेकिन एक्सिऑम ने किकआउट किया। एक्सिऑम ने वापसी करते हुए आंद्रे चेस पर डाइव लगाई। चैलेंजर्स ने रिज पर रिंगसाइड पर हमला किया। रिंग में नाथन ने स्प्रिंगबोर्ड स्प्लैश लगाकर चेस को पिन करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। 

04:42 (IST)2 SEP 2024

नाथन फ्रेज़र और एक्सिऑम ने एंट्री कर ली है। अब चेस यू भी आ रहे हैं।

No Mercy 2024 में चेस यू vs नाथन फ्रेज़र और एक्सिऑम (WWE NXT टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

आंद्रे चेस और एक्सिऑम मैच की शुरुआत कर रहे हैं। नाथन फ्रेज़र को टैग मिला और उन्होंने आंद्रे चेस पर हमला किया। चेस ने रिज को टैग दिया और उन्होंने आकर नाथन पर अंडरहुक सुपलेक्स लगाया। आंद्रे चेस दोबारा रिंग में आ गए हैं और चैलेंजर्स ने डबल टीम मूव उनपर लगाया। नाथन और एक्सिऑम ने चेस और हॉलैंड पर सुपरकिक लगाई। फ्रेज़र ने आंद्रे को स्टैंडिंग मूनसॉल्ट दिया। चेस ने संघर्ष करने के बाद रिज को टैग दिया और उन्होंने मैच का रुख बदल दिया। हॉलैंड ने नाथन पर जबरदस्त रिंग कॉर्नर स्प्लैश और डीडीटी लगाया। 

04:34 (IST)2 SEP 2024

WWE NXT No Mercy 2024 की शुरुआत हो गई है। विक जोसफ और बुकर टी ने फैंस का स्वागत किया। 
chat-icon Live Chat online
App download animated image Get the free App now