Create
  • Sports News
  • WWE
  • WWE SmackDown
  • WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE, 30 अगस्त 2024: ट्राइबल चीफ की दुश्मनों को धमकी, खतरनाक मैच में फेमस स्टार की हार, पूर्व चैंपियन का हुआ धमाकेदार रिटर्न

WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE, 30 अगस्त 2024: ट्राइबल चीफ की दुश्मनों को धमकी, खतरनाक मैच में फेमस स्टार की हार, पूर्व चैंपियन का हुआ धमाकेदार रिटर्न

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedAug 31, 2024 07:42 IST

WWE SmackDown के मेन इवेंट में मचा बवाल, पूर्व चैंपियन की हुई चौंकाने वाली वापसी

topic-thumbnail

07:42 (IST)31 AUG 2024

WWE SmackDown की लाइव कमेंट्री में हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद। हम आपसे Bash in Berlin में मिलेंगे। 

07:41 (IST)31 AUG 2024

WWE SmackDown हाइलाइट्स

- एलए नाइट के ओपन चैलेंज का जवाब लुडविग काइजर ने दिया। 
- एलए नाइट ने लुडविग काइजर को हराया और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को रिटेन रखा। 
- बेर्टो और एंजल ने टैग टीम मैच में अपोलो क्रूज़ और बैरन कॉर्बिन को हराया। 
- कोडी रोड्स और केविन ओवेंस का प्रोमो सैगमेंट द्वारा फेसऑफ देखने को मिला। 
- कार्मेलो हेज ने एंड्राडे को हराया। 
- नाया जैक्स ने मीचीन को स्ट्रीट फाइट मैच में हराया और WWE विमेंस चैंपियनशिप रिटेन की। 

07:29 (IST)31 AUG 2024

टिफनी स्ट्रैटन ने दखल दिया और आकर मीचीन पर हमला किया। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने के संकेत दिए लेकिन नाया जैक्स को देखते ही वो रुक गईं और मीचीन पर ब्रीफकेस से दोबारा हमला किया। बेली ने चौंकाने वाली वापसी की और आकर स्ट्रैटन पर हमला किया। दोनों लड़ती हुई बैकस्टेज चली गईं। रिंग में एक्शन जारी रहा और नाया ने OC मेंबर को टेबल पर समोअन ड्रॉप दिया। उन्होंने मीचीन को ट्रैश कैन के अंदर डाल दिया और फिर अनाइलेटर देकर पिन किया।

नतीजा: नाया जैक्स की जीत हुई

07:26 (IST)31 AUG 2024

नाया जैक्स ने जबरदस्त स्ट्राइक से मीचीन के केंडो स्टिक अटैक को रोका और उन्हें एप्रन पर स्लैम दिया। मीचीन ने चैंपियन पर फायर एक्सटिंगशेर से हमला किया और उन्हें डीडीटी दिया। नाया ने गार्बेज कैन पर विरोधी को पटका। मीचीन ने ट्रैश कैन के ढक्कन से जैक्स पर हमला किया और उन्हें इसपर डीडीटी दिया। नाया ने वापसी की और मीचीन पर स्टील स्टेप्स से हमला किया। नाया ने मीचीन को टेबल पर लिटा दिया और मूव लगाने गईं। हालांकि, मीचीन ने चैंपियन को रोका और टेबल पर पावरबॉम्ब दिया। रिंग में दोनों धराशाई हैं। 

07:19 (IST)31 AUG 2024

नाया जैक्स vs मीचीन (WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट फाइट मैच)

मीचीन केंडो स्टिक लेकर आईं और इससे नाया जैक्स पर हमला किया। जैक्स ने इसे छीन लिया लेकिन मीचीन ने उन्हें रिंग पोस्ट में धक्का देकर दोबारा स्टिक हासिल कर ली। उन्होंने फिर से जैक्स पर इससे हमला किया। नाया भी केंडो स्टिक लेकर आईं और मीचीन पर वार किया। OC की सदस्य ने वापसी की। 

07:16 (IST)31 AUG 2024

एक वीडियो पैकेज देखने को मिला, जहां बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल ने Bash in Berlin में जीत का दावा किया। 

07:04 (IST)31 AUG 2024

एंड्राडे थ्री अमीगो लगाने गए लेकिन कार्मेलो हेज ने उन्हें रोका। दोनों ने कुछ मूव्स को काउंटर किया और फिर एंड्राडे ने हेज पर पावरबॉम्ब लगाया। रिंग कॉर्नर का प्रोटेक्शन हट गया। इसी वजह से एंड्राडे का ध्यान उसपर गया। इसी चीज़ का फायदा उठाकर हेज ने Speed चैंपियन पर किक लगाई और पिन करने गए लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उन्होंने टॉप रोप से रिवर्स स्पेनिश फ्लाई मूव लगाया और इस बार भी उन्हें पिन करने पर निराशा ही मिली। एंड्राडे ने कार्मेलो पर कोहनी से वार किया। पूर्व AEW स्टार लगातार कार्मेलो पर चॉप्स लगा रहे हैं। हेज ने एंड्राडे को एक्सपोज्ड टर्नबकल में दे मारा और नथिंग बट नेट देकर पिन किया।

नतीजा: कार्मेलो हेज की जीत हुई 

07:01 (IST)31 AUG 2024

एंड्राडे vs कार्मेलो हेज

कार्मेलो हेज के रिंग में आते ही ब्रॉल शुरू हो गया। एंड्राडे ने हेज को रिंग के बाहर किया। Speed चैंपियन ने जबरदस्त कॉर्कस्क्रू मूव दिया। कार्मेलो ने स्प्रिंगबोर्ड क्लोथ्सलाइन लगाया और फिर टॉप रोप पर गए। हालांकि, एंड्राडे ने काउंटर करते हुए हेज पर डबल स्टॉम्प लगाया। एंड्राडे ने विरोधी पर लगातार स्ट्राइक्स लगाई और मूनसॉल्ट दिया। एंड्राडे ने रिंग कॉर्नर में डबल नी मूव दिया। कार्मेलो ने वापसी की और फिर रिंग कॉर्नर में विरोधी पर नी स्ट्राइक लगाया। 

06:53 (IST)31 AUG 2024

बैकस्टेज अपोलो क्रूज़ और बैरन कॉर्बिन अपनी हार से निराश नज़र आए। ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर ने उनका मजाक बनाया। ऑस्टिन और कॉर्बिन की बहस हुई। उन्हें अलग किया गया और फिर थ्योरी ने वॉलर को लेकर सवाल उठाया। ग्रेसन ने अपने पिछले कुछ समय के बर्ताव के लिए थ्योरी से माफी मांगी। 

06:45 (IST)31 AUG 2024

कोडी रोड्स: मेरा घुटना सही है और आप ऐसे ही बोल रहे हैं। 3 हफ्ते पहले भी आपने बहाने बनाए थे।

केविन ओवेंस: अगर आप चोटिल नहीं हैं, तो किस वजह से आप एंट्रेंस के दौरान घुटने पर नहीं बैठ रहे हैं? मैंने काफी साल पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी लेकिन लोगों ने कहा था कि मैं यह डिजर्व नहीं करता क्योंकि मुझे ट्रिपल एच के कारण जीत मिली थी। मैं अब आपको हराऊंगा और चैंपियन बनूंगा लेकिन आप पूरी तरह ठीक नहीं हैं।

कोडी रोड्स: मेरा घुटना एकदम सही है और मैं आपसे लड़ सकता हूं। मेरे करियर के सबसे बड़े मोमेंट के दौरान आपने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का मेन इवेंट में सामना किया था। मैंने आपके साथ स्पॉटलाइट शेयर की, मैं इसपर गुस्सा हो सकता था। मैं आपको दोस्त मानता हूं और दिल से पसंद करता हूं। मेरे इस बिजनेस में ज्यादा दोस्त नहीं हैं लेकिन आप वो व्यक्ति हैं। अगर मैं आपको हरा देता हूं, तो भी क्या हम दोस्त रहेंगे?

केविन ने माइक फेंक दिया और कोडी रोड्स के कान में कुछ बोलकर चले गए। अमेरिकन नाईटमेयर थोड़े चिंतित लग रहे हैं। 

06:40 (IST)31 AUG 2024

कोडी रोड्स: कुछ नहीं हुआ। सबकुछ ठीक है। मेरा घुटना भी सही है। हमें पिछले हफ्ते के बारे में बात करनी चाहिए। हमने ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी को हराया। इसके बाद मैं रिंग में पीछे नहीं मुड़ता, तो आप चैंपियनशिप से मुझपर हमला कर देते। क्या यह सही है?

केविन ओवेंस: पिछले हफ्ते जब ग्रेसन वॉलर ने वीडियो दिखाई थी, उसमें कोफी किंग्सटन को छोड़कर सभी धोखा डिजर्व करते थे। मेरे मन में सवाल है कि मैं आपके साथ ऐसा क्यों ही करूंगा?

कोडी रोड्स: मुझे सही मायने में नहीं पता। 2015-16 के बारे में बात करते हैं, जब आप लॉकर रूम में आए थे। मैं यहां से चला गया और बड़ा बदलाव लाया। आपने यहां रहकर ऐसा किया लेकिन आपको जितना क्रेडिट मिलना चाहिए, उतना नहीं मिलता है।

केविन ओवेंस: यह काफी अच्छी चीज़ है। मैं आपके ऊपर कभी पीछे से वार नहीं कर सकता। मैं आपके ऊपर हमला नहीं करता क्योंकि आपके घुटने में दिक्कत है। मुझे कई मैसेज आए थे। 

06:36 (IST)31 AUG 2024

निक एल्डिस ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को बुलाया। रोड्स भी रिंग में आ गए हैं। केविन और कोडी, दोनों के हाथ में माइक है।

निक एल्डिस: आप दोनों को ही Bash in Berlin के लिए शुभकामनाएं।

केविन ओवेंस: कोडी रोड्स, आप क्या बात करना चाहते हैं? आप हमेशा ही यह बोलते हैं।

कोडी रोड्स: हम दोनों दोस्त आमने-सामने आने वाले हैं। यह अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए सुपरस्टार vs सुपरस्टार मैच है।

केविन ओवेंस: मैं एक चीज़ के बारे में बात करना चाहता हूं। आपको टूर के दौरान कुछ हुआ था। आपके घुटने को क्या हुआ था?

06:30 (IST)31 AUG 2024

कोडी रोड्स और केविन ओवेंस का फेसऑफ सैगमेंट

SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने रिंग में आकर प्रोमो कट किया और यूरोपियन टूर को लेकर बात की। उन्होंने SmackDown की ओर से फैंस को धन्यवाद कहा।

निक एल्डिस: SmackDown का सबसे जरुरी मैच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए जल्द ही होने वाला है। मैं इसके लिए केविन ओवेंस को बुलाना चाहूंगा। 

केविन ओवेंस ने एंट्री की। 

06:27 (IST)31 AUG 2024

सोलो सिकोआ का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला। इसी बीच उन्होंने बताया कि ब्लडलाइन का सामना अगले हफ्ते स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और DIY से होगा। सोलो ने यह भी क्लियर किया कि वो केविन ओवेंस vs कोडी रोड्स मैच के विजेता को अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। उन्होंने दोनों को धमकी दी। 

06:21 (IST)31 AUG 2024

रिंगसाइड पर बैरन कॉर्बिन ने एंजल को धराशाई किया। इलेक्ट्रा लोपेज़ ने रेफरी का ध्यान भटकाया और सैंटोस इस्कोबार ने बैरन कॉर्बिन को स्टील स्टेप्स में दे मारा। बेर्टो ने रोलअप द्वारा पिन करने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। बेर्टो ने एंजल को टैग दिया और दोनों ने अपोलो पर हमला किया। LDF ने डबल टीम मूव लगाया और एंजल ने अपोलो को पिन किया।

नतीजा: एंजल और बेर्टो की जीत हुई

06:19 (IST)31 AUG 2024

LDF के सदस्य लगातार टैग एक्सचेंज करके अपोलो क्रूज़ की हालत खराब कर रहे हैं। बैरन कॉर्बिन को आखिर टैग मिला। उन्होंने एंजल पर एल्बो स्ट्राइक मूव लगाया और बेर्टो पर घुटने से वार किया। कॉर्बिन ने बेर्टो पर क्लोथ्सलाइन लगाया और जबरदस्त मूव देकर पिन किया लेकिन एंजल ने आकर उन्हें रोका। कॉर्बिन ने अपोलो को टैग दिया। अपोलो ने अकेले ही LDF के सदस्यों की हालत खराब की। हालांकि, वो बेर्टो की जबरदस्त डिजास्टर किक का शिकार हो गए। क्रूज़ और एंजल ने एक साथ एक-दूसरे पर क्रॉसबॉडी लगाया। दोनों की हालत खराब हो गई। 

06:14 (IST)31 AUG 2024

बैरन कॉर्बिन और अपोलो क्रूज़ vs एंजल और बेर्टो

बैरन कॉर्बिन ने रिंग कॉर्नर में एंजल की हालत खराब की। एंजल उन्हें रिंग कॉर्नर में ले गए और फिर बेर्टो को टैग मिला। बेर्टो ने रोप्स का उपयोग करके कॉर्बिन पर हमला किया। बैरन ने बेर्टो को बाहर किया और फिर अपोलो क्रूज़ को टैग दिया। क्रूज़ ने एंजल को रिंग के बाहर जाने पर मजबूर किया और फिर कॉर्बिन के सहारे से अपोलो ने LDF के सदस्यों पर डाइव लगाई। 

05:57 (IST)31 AUG 2024

एलए नाइट ने लुडविग काइजर को अनाउंसर्स टेबल पर दे मारा और फिर रिंग में नेकब्रेकर दिया। मेगास्टार ने टॉप रोप से विरोधी पर एल्बो ड्रॉप लगाया। लुडविग ने किक लगाई और नाइट को पिन करने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। नाइट ने रोलअप द्वारा काइजर को पिन करने की कोशिश की लेकिन उन्हें असफलता मिली। इम्पीरियम मेंबर ने नाइट पर क्लोथ्सलाइन और नी अटैक मूव लगाया। उन्होंने नाइट को अलग अंदाज में धराशाई करने के बाद पिन करने का प्रयास लिया लेकिन विरोधी ने किकआउट किया। मेगास्टार ने लुडविग को साइडस्लैम दिया और BFT देकर पिन किया।

नतीजा: एलए नाइट ने चैंपियनशिप रिटेन रखी 

05:49 (IST)31 AUG 2024

एलए नाइट vs लुडविग काइजर (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)

फैंस द्वारा दोनों ही सुपरस्टार्स को काफी अच्छा रिएक्शन मिल रहा है। नाइट ने लुडविग को पटक दिया। काइजर ने पंच लगाकर वापसी की और मेगास्टार को हेडलॉक में फंसाया। नाइट ने अपरकट लगाया और वापसी की। नाइट ने काइजर की वापसी की कोशिश को क्लोथ्सलाइन देकर नाकाम किया। चैंपियन ने जर्मन स्टार को बैरिकेड पर पटका। काइजर ने वापसी करके नाइट को एप्रन और स्टील स्टेप्स में दे मारा। लुडविग दौड़कर आए और नाइट को स्टील स्टेप्स में ड्रॉपकिक दी। 

05:40 (IST)31 AUG 2024

लुडविग काइजर: एलए नाइट, अगर आप चैंपियन हैं, तो फिर आप सबसे बेस्ट के खिलाफ टाइटल दांव पर लगाना चाहेंगे। बर्लिन और मैं आपको गारंटी दे सकते हैं कि इस धरती पर मुझसे बेहतर कोई नहीं है। जब मैं आपको अपने देश की राजधानी में हरा दूंगा, तो फिर मैं इस टाइटल को और बड़ा कर दूंगा। मैं इसे अपनी पर्सनल यूरोपियन चैंपियनशिप बना दूंगा।

एलए नाइट: मैं काफी प्रभावित हुआ हूं। गुंथर की कठपुतली के लिए यह काफी बड़ी चीज़ है। आप जीत ही नहीं पाएंगे क्योंकि मैं आपको ऐसा करने ही नहीं दूंगा। मैं आपकी हालत खराब करके अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को रिटेन रखूंगा। 

05:37 (IST)31 AUG 2024

एलए नाइट के हाथ में माइक है।

एलए नाइट: कई लोगों को पता नहीं होगा कि 27 साल बाद पहली बार बर्लिन में कोई WWE टीवी शो हो रहा है। इस शो को शुरू करने का इससे अच्छा तरीका नहीं हो सकता था। मेरे पास यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप है और मैंने पिछले हफ्ते वाशिंगटन में टाइटल को रिटेन रखा। अब मैंने सोचा कि अगर मैंने इसे यूनाइटेड स्टेट्स के कैपिटल में डिफेंड किया, तो फिर अब मुझे इसे जर्मनी की राजधानी में भी दांव पर लगाना चाहिए। इसी वजह से मैंने यहां बर्लिन में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज रखा है। अभी Bash in Berlin में समय है लेकिन अगर कोई अभी आकर मुझे चैलेंज देना चाहता है, तो मैं तैयार हूं। 

लुडविग काइजर ने एंट्री की। 

05:32 (IST)31 AUG 2024

WWE SmackDown की शुरुआत हो गई है और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एलए नाइट एंट्री कर रहे हैं। 
chat-icon Live Chat online
App download animated image Get the free App now