पुर्तगाल ने यूरो 2016 का फाइनल मुकाबले में फ्रांस को 1-0 से हराकर यूरोपियन फुटबाल चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। काफी कशमकश भरे इस फाइनल मैच में आखिरी समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। एक्सट्रा टाइम में पुर्तगाल ने फ्रांस पर गोल दागकर ये खिताब जीत लिया। पुर्तगाल ने पहली बार यूरोपियन चैंपियशिप जीती है। मैच के दौरान पुर्तगाल टीम के कप्तान और शानदार खिलाड़ी रोनाल्डो क्रिस्टियानो चोट की वजह से फर्स्ट हाफ में मैच से बाहर हो गए। दूसरे हाफ में भी कोई गोल नहीं हो सका। फैसला न होने पर एक्सट्रा टाइम दिया गया। मैच के 109 वें मिनट में पुर्तगाल के एदर ने शानदार गोल करके जीत अपने हिस्से में कर ली। पुर्तगाल के लिए ये जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि पिछले 95 साल के इतिहास में वो पहली बार यूरो चैंपियन बना।