क्रिकेट जगत में 2016 का सबसे बड़ा इवेंट था वर्ल्ड टी 20, जिसका चैंपियन बना वेस्टइंडीज। जब वेस्ट इंडीज भारत को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंचा था तब लगभग ये तय हो गया था कि वेस्ट इंडीज वर्ल्ड कप जीतने का गौरव हासिल करेगा। फाइनल मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर वेस्ट इंडीज ने टी 20 वर्ल्ड कप जीता। आखिरी ओवर में जब वेस्टइंडीज को 19 रन की जरूरत थी, तब कार्लोस ब्रैथवेट लगातार चार छक्के लगातक जीत के हीरो बने। इस वर्ल्ड कप में अगर वेस्ट इंडीज टीम की बात करें तो उसकी बैटिंग, बोलिंग से कहीं ज्यादा अच्छी थी। सैमुएल बद्री को छोड़कर कोई भी गेंदबाज अच्छे फॉर्म में नहीं था। इस बात को जानते हुए वेस्ट इंडीज के कप्तान डैरेन सैमी ने लक्ष्य का पीछा करना पसंद किया और इस तरह हर मैच भी जीता। इस मामले में किस्मत ने वेस्ट इंडीज का साथ भी दिया। उसने छह मैचों में से पांच मैचों में टॉस जीता और इन पांचों मैचों में पहले गेंदबाजी करने के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच भी जीते। वेस्टइंडीज दूसरी बार वर्ल्ड टी 20 का चैंपियन बना।