Ad
29 मई 2016 को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद अपना सपना पूरा करने के लिए मैदान पर उतरे थे। लेकिन इस सपने का सौदागर हैदराबाद ही रहा। बैंगलोर के मैदान पर सनरॉइजर्स का उदय हुआ। डेविड वॉर्नर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार खेल दिखाते हुए, विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 208 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में सिर्फ 200 रन बनाए और उसे 8 रन से हार का मुंह देखना पड़ा और इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद को पहली बार आईपीएल जीतने का गौरव हासिल हुआ।
Edited by Staff Editor