फिल्म में अक्षय कुमार गट्टू का रोल निभाते हैं। जिसका परिवार लन्दन में रहता है। जिसका सपना इंग्लैंड के लिए खेलने का होता है। ऋषि कपूर अक्षय के पापा बने हैं। अक्षय का साथ फिल्म की हीरोइन अनुष्का शर्मा देती है। ये बात गट्टू के पापा को नहीं पता होती हैं। हालाँकि जब उसे टीम में जगह मिल जाती है उसके पापा को हार्ट अटैक पड़ जाता है। लेकिन गट्टू अपने पापा के लिए खेलता रहता है। उसका साथी साउथहॉल उसका साथ देता है। जो गट्टू के पापा को समझाता है। गटू के पापा अपने बेटे को इंग्लैंड को अंतिम गेंद जीत दिलाते हुए देखते हैं। तो वह गट्टू से माफ़ी मांगते हैं। लेखक-शंकर नारायण, अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor