साल 2010 में रिलीज़ हुई फिल्म स्ट्राइकर में सिद्धार्थ एक कैरम खिलाड़ी सूर्य के किरदार में नजर आये थे। जिसे इस खेल में काफी दिलचस्पी होती है। उसके बाद वह जूनियर स्तर पर चैंपियनशिप में भाग लेने जाते हैं। जिससे वह दुबई में जाने के अपने सपने को सच कर सकें। सूर्या एक बेहतरीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी होता है, जिससे लोग काफी प्रभावित होते हैं। लेकिन बाद में वह बुरे कामों में भाग लेने लगता है। जहाँ वह अंडरवर्ल्ड के लिए काम करने लगता है। लेकिन इसी खेल से वह दोबारा अपने जीवन को सही रास्ते पर ले आता है। हालाँकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई थी। लेकिन ये भारत की पहली ऐसी फिल्म थी जो सिनेमाहाल के साथ यूट्यूब पर भी रिलीज़ हुई थी।
Edited by Staff Editor