अगर ओलंपिक में कोई रिकॉर्ड हैं, जो कभी भी नहीं टूट सकता, तो निश्चित ही यह दोनों रिकॉर्ड हैं, सबसे युवा और सबसे उम्रदराज के तौर पर मेडल जीतने का। दिमित्रीओस लौनद्रास ओलंपिक में मेडल में जीतने वाले सबसे युवा ओलंपियन है। उन्होंने 1896 में एथेंस में हुए ओलंपिक्स में ग्रीस का प्रतिनिधित्व किया और 10 साल और 218 दिन की उम्र में पैरेल बार्स टीम इवेंट में ब्रॉज मेडल अपने नाम किया। लौनद्रास एथनिकोस जिम्नैस्टिकोस सिलेजॉस टीम का हिस्सा थे, और उस इवेंट में जिन 3 टीम ने हिस्सा लिया, उनमें से यह तीसरे स्थान पर आए। ऑस्कर स्वहन ने स्वीडन का 1908, 1912 और 1920 ओलंपिक में प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 1920 में एंटवर्प गेम्स में 'रनिंग डीयर' नाम के शूटिंग इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। उस समय वो 72 साल और 281 दिनों के थे। ऑस्कर ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने यह कारनामा 1912 गेम्स में हासिल किया। उन्होंने 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉज मेडल जीते है।