ओलंपिक के झंडे को बैरन पियरे डे कोबार्तिन ने 1912 में डिजाइन किया था। इसमें 5 रिंगस जोकि एक दूसरे से मिली हुई है और सब अलग-2 रंग की हैं, जिसका बैकग्राउंड बिल्कुल सफेद है। उन रिंगस के रंग नीला, पीला, काला, हरा और लाल हैं। कोबार्तिन ने 1912 में कहा, "यह 6 रंग लगभग हर देश को दिखलाते हैं। नीला और पीला रंग स्वीडन का है, नीला और सफ़ेद ग्रीस का, ट्राई कलर्स वाले फ़्रांस, इंग्लैंड, अमेरिका, जर्मनी, बेल्जियम, इटली और हंगरी। लाल और पीला रंग स्पेन का और इसमें लगभग पूरे देश की झलक दिखती हैं।" बैरन इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के फाउंडर भी हैं। ओलंपिक का झंडा सबसे पहले पेरिस में 1914 में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के 20वी सालगिरह के समय देखने को मिला था। यह झंडा सबसे पहले 1920 में एंटवर्प में लहरया गया था।
Edited by Staff Editor