ओलंपिक में हिस्सा लेना बहुत गर्व की बात होती है और अगर उसमें आप मेडल भी जीत जाए, तो उससे बड़ी बात कोई और नहीं हो सकती। लेकिन अगर कोई एथलीट दोनों विंटर और समर ओलंपिक में मेडल जीते तो? यह कारनामा अब तक सिर्फ 5 ओलम्पियन्स के नाम ही हैं। एडी ईगर पहली ऐसी एथलीट थी, जिन्होंने दोनों समर और विंटर ओलंपिक में मेडल में जीते। उन्होंने दोनों ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। ईगर ने 1932 में लेक प्लेसिड में गोल्ड जीता, तो 1920 एंटवर्प में बॉक्सिंग में ब्रॉज मेडल अपने नाम किया। जेकब थैम्स ने 1920 में चामोनिक्स में स्काई जमपिंग में गोल्ड, तो 1936 में बर्लिन गेम्स में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। क्रिस्टा लुडिंग- रोथेनबरगर ने तीन अलग विंटर ओलंपिक में स्पीड स्केटिंग के लिए मेडल जीते और साथ ही में 1988 में सियोल में साइकलिंग के लिए उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। कनाडा की एथलीट क्लैरा ह्यूज़ ने एटलेंटा में 1996 में हुए गेम्स में साइकलिंग के लिए ब्रॉज मेडल जीता और उन्होंने विंटर गेम्स में स्पीड स्केटिंग के लिए मेडल भी जीते। आखिरी नाम यूएसए की लॉरेन विलियम्स है। उन्होंने 2014 में सोची में सिल्वर मेडल जीता, तो लंदन और एथेंस ओलंपिक्स में उनके नाम गोल्ड मेडल जीता था।