खेल-खिलाड़ियों का इतिहास उठाकर देखें तो खिलाड़ियों के बीच प्रेम संबंधों के कई उदाहरण मिल जाएंगे। न सिर्फ खिलाड़ियों के खिलाड़ियों से वरन टॉप खिलाड़ियों के अन्य व्यवसायों के लोकप्रिय व्यक्तियों के बीच भी प्रेम संबंधों के किस्से चर्चित रहे हैं। इन प्रेम संबंधों से उनकी लोकप्रियता ज़रूर बढती है पर साथ साथ उनकी निजी ज़िन्दगी में ताक-झाँक भी बढ़ जाती है । ज़्यादातर सितारे अपनी निजी ज़िन्दगी के बारे में चुप्पी साधे रखते हैं पर जहां दोनों लोकप्रिय लोगों के साथ होने की एक छोटी सी अफवाह का भी जश्न मनाया जाता है, वहां कुछ भी छुपा पाना ज़रा मुश्किल होता है। ऐसे कई जोड़े रहे हैं, जिनके प्रेम संबंधों पर जोर-शोर से चर्चा होती रही है, उनकी निजी ज़िन्दगी में भी खूब ताक-झाँक हुई पर फिर भी वे अपने रिश्ते बचाने में कामयाब रहे । जबकि ऐसे भी जोड़े हैं, जो कुछ वक़्त साथ रहे और फिर उन्हें अलग होना पड़ा। कई बार ऐसा भी देखने को मिला कि इन ब्रेक-अप्स का कई खिलाड़ियों के करियर पर प्रतिकूल तो कई के करियर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा । आजकल जब ब्रैड पिट और एंजेलीना जोली का अलगाव चर्चा में है, आइये नज़र डालते हैं खेल की दुनिया में हुए कुछ बड़े ब्रेक-अप्स पर : # अन्ना कुर्निकोवा - सर्जी फेदोरोव अन्ना कुर्निकोवा इक्कीसवीं सदी के शुरुवाती दौर की काफी मशहूर टेनिस खिलाड़ी रहीं हैं। अपने खेल से ज्यादा अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर अन्ना, जो मॉडल भी रह चुकीं है, का दुनिया के कुछ बेहतरीन आइस-हॉकी खिलाड़ियों में से एक सर्जी फेदोरोव के साथ प्रेम सम्बन्ध रहा था । फेदोरोव, पूर्व NHL MVP, ने दावा किया था कि 2001 में उन्होंने कुर्निकोवा से शादी की, वे दो वर्ष साथ रहे और फिर उनका तलाक हुआ । हालांकि, कुर्निकोवा ने कभी ये नहीं माना कि उन्होंने अलग होने से पहले कभी शादी की थी। ये रूसी सुंदरी बाद में एनरिके के साथ हुईं, और ऐसा माना जाता है कि ये दोनों अब भी रिलेशनशिप में हैं । # मोहम्मद अज़हरुद्दीन - संगीता बिजलानी मोहम्मद अजहरुद्दीन '90 के दशक में भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक थे और जब 1996 में उन्होंने अपनी पहली पत्नी नौरीन को तलाक़ दे बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी के साथ शादी करने का फैसला लिया तो ये उनके प्रशंसकों के लिए उनका फैसला चौंकाने वाला था । भारतीय मीडिया में इस दोनों के रिश्ते पर खूब चर्चा हुई। बाद में अजहर को मैच-फिक्सिंग प्रकरण में बैन कर दिया गया और उनका करियर प्रभावी तौर से ख़तम हो गया, उनके फैन्स के बीच भी उनकी लोकप्रियता कम हो गयी। अजहर और बिजलानी 10 साल तक साथ रहे और 2010 में अंततः अलग हुए। # सर्जिओ गार्सिया - मार्टिना हिंगिस वो 21 साल की हुईं भी न थीं और ग्रैंड स्लैम्स जीतती जा रहीं थी। वो टेनिस फैन्स के दिलों पर राज़ करती थीं । वो थीं मार्टिना हिंगिस, जो '90 के दशक में और 21वीं सदी के शुरुवात में टेनिस की सबके लोकप्रिय महिला खिलाड़ी थीं । वो 2002 में स्पेनिश गोल्फर सर्जिओ गार्सिया के साथ थीं, जब दोनों ही सिर्फ 22 साल के थे पर दुर्भाग्य से ये सम्बन्ध एक ही साल बाद टूट गया। इस सम्बन्ध विच्छेद के बाद दोनों ही खिलाड़ियों का करियर लडखडा गया। जहां हिंगिस को 2002 में एडी की चोटों के कारण कई वर्षों के लिए टेनिस को अलविदा कहना पड़ा, गार्सिया भी इस ब्रेक-अप के बाद कुछ ख़ास हासिल नहीं कर पाए। # शेन वॉर्न - एलिज़ाबेथ हर्ले शेन वॉर्न क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान स्पिनर्स में से एक हैं तो जब वे अपने रिटायरमेंट के बाद इंग्लिश अभिनेत्री एलिज़ाबेथ हर्ले के संग हुए तो सबकी नज़रें उनपर थीं। वॉर्न जिस तरह के महान खिलाड़ी थे, ये कपल हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहता था। और जब इस बात की पुष्टि हुई कि उन दोनों की सगाई हुई है तब तो मीडिया में जैसे भूचाल ही आ गया । पर, दुर्भाग्यवश, कई और सेलेब्रिटी कपल्स की तरह, वॉर्न और हर्ले भी 3 साल बाद 2013 में अलग हो गए। अफवाह ये थी कि इस अलगाव का कारण ये रहा कि वॉर्न शादी करने के लिए तैयार न थे। # एडम स्कॉट - एना इवानोविच एना इवानोविच 2008 में महिला टेनिस की महत्वपूर्व खिलाड़ी थीं। उन्होंने फ्रेंच ओपन जीता और WTA रैन्किंग्स में नंबर 1 का स्पॉट भी हासिल किया । जब 2009 में खबर आई कि इस सर्बी खिलाड़ी ने ऑस्ट्रलियाई गोल्फर एडम स्कॉट को डेट करना शुरू कर दिया है तो उनके कई फैन्स का दिल टूट गया । स्कॉट ने तो कहा कि एना ने उन्हें बेहतर खेल दिखाने में मदद की पर आँकड़े कुछ और बताते हैं। टॉप 10 के आसपास रहने वाले स्कॉट, टॉप 100 के आसपास फिसल गए। एना के करियर पर भी प्रभाव दिखा जब वे टॉप 50 खिलाड़ियों की सूची से बाहर हो गयीं। अंततः दोनों ने 2010 में अलग होने का फैसला लिया और तब एना ने कहा कि स्कॉट के साथ रिश्ते में रहने से उन्हें अपने खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में दिक्कत हो रही थी । # रोरी मैक्लरॉय - कैरोलीन वोज़्निआकि टेनिस और गोल्फ का कुछ तो रिश्ता रहा है, इस दोनों खेलों के खिलाड़ियों के बीच कई रिश्ते बने-बिगड़े हैं। सबसे नया चैप्टर रहा है ब्रिटिश गोल्फर रोरी मैक्लरॉय और डेनमार्क की टेनिस सुन्दरी खिलाड़ी कैरोलीन वोज़्निआकि के बीच प्रेम सम्बन्ध। जब 2011 में इन्होने साथ होने का फैसला लिया तबसे मीडिया में इन दोनों का रिश्ता खूब चर्चा का विषय रहा। 3 साल तक इनका रिश्ता मज़बूत रहा, वोज़्निआकि ने जनवरी 2013 ने सगाई घोषित कर दी। पर 4 ही महीनों बाद, मैक्लरॉय ने शादी करने से इनकार कर सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा कि 3- मिनट फ़ोन पर बात कर भावना में बहकर उन्होंने ये फैसला लिया था। मैक्लरॉय के अनुसार इस ब्रेक-अप से उनके करियर को फायदा हुआ। # मारिया शारापोवा - साशा वुजासिक मारिया शारापोवा, जिन्हें उन दिनों सबसे एलिजिबल बैचलर माना जाता था, अपने फैन्स के बीच अत्यंत लोकप्रिय थीं। 2009 में शारापोवा ने ये घोषणा की कि वे स्लोवेनिया के बास्केटबॉल खिलाड़ी साशा वुजासिक को डेट कर रही हैं, और इस खबर ने उनके फैन्स का दिल तोड़ दिया। दो साल डेट करने के बाद 2011 में दोनों ने सगाई की। शारापोवा और वुजासिक ने अपने व्यस्त अंतररास्ट्रीय शेड्यूल के कारण 2012 में अलग होने का फैसला ले लिया, जो कि चौंकाने वाला था। शारापोवा उसके बाद 2 साल तक बुल्गारिया के टेनिस खिलाड़ी ग्रिगर दिमित्रोव के साथ थीं। # लेटन हेविट - किम क्लाइस्टर्स इक्कीसवीं सदी में हेविटऔर क्लाइस्टर्स टेनिस की दुनिया के अग्रणी खिलाड़ी थे और जब मीडिया को उनके प्रेम संबंधों का पता चला तो चर्चा तो होनी ही थी। क्लाइस्टर्स 2002 में ऑस्ट्रलियन ओपन के दौरान हेविट से मिलीं जब उनकी बहन एल्के ने उन्हें हेविट का ऑटोग्राफ लाने को कहा। धीरे धीरे उनके प्रेम सम्बन्ध सुदृढ़ होते गए, वो उन दिनों ऑस्ट्रेलियाई पब्लिक में ‘ऑजी किम’ के नाम से मशहूर थीं। उन्होंने दिसंबर 2004 में सिडनी हारबर के आसपास एक रूमानी बोट- ट्रिप के बाद सगाई की जो बहुत मशहूर हुई। शादी की बातें होने लगीं पर ये शादी न हो सकी। कारण ये बताया गया कि किम और हेविट के माता-पिता के बीच शादी की तैयारियों को लेकर कुछ मतभेद थे। # क्रिस एवर्ट - जिमी कॉनर्स 70 और 80 के दशक में क्रिस एवर्ट और जिमी कॉनर्स टेनिस के नामी खिलाड़ी थे। ये अमेरिकी जोड़ा प्रेम में था और अपने फैन्स के बीच खूब लोकप्रिय था। 1974 में पुरुषों और महिलाओं के अपने अपने विंबलडन जीतने के बाद दोनों ने सगाई कर ली थी। शादी भी उसी साल होनी तय थी पर उनका प्यार लम्बा न चल सका और शादी न हो सकी। बाद में कॉनर्स ने अपनी आत्मकथा में लिखा कि उन दोनों ने ही इस रिश्ते में एक दूसरे से विश्वासघात किया। एवर्ट ने उनकी मर्ज़ी के खिलाफ एबॉर्शन करवाया। एवर्ट ने बाद में ब्रिटिश खिलाड़ी जॉन लॉयड से विवाह किया पर वो सम्बन्ध भी टिक न सका।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक और दुनिया के सबसे चहेते खिलाड़ी हैं। जब मैनचेस्टर यूनाइटेड के इस पूर्व खिलाड़ी और रूस की सुपरमॉडल इरिना शायक के बीच रिलेशनशिप होने का खुलासा हुआ, स्वाभाविक ही सबकी नज़रें उनपर थीं। गौरतलब है कि 2010 में एक इंडोर्समेंट शूट के दौरा रोनाल्डो और इरिना मिले और साथ हो गए. वे कई जगह साथ में दिखाई दिए और 5 सालों तक उनका सम्बन्ध खासा चर्चा का विषय रहा। जनवरी 2015 में उन्होंने अलग होने का फैसला लिया और इस विच्छेद को लेकर कई अफवाहें उडती रहीं। इरिना का कहना था कि रोनाल्डो ने उन्हें धोखा दिया। क्रिस्टियानो फिलहाल अकेले हैं जबकि अफवाह है कि इरिना, ब्रैडली कूपर को डेट कर रही हैं ।