एक नज़र उन खिलाड़ियों पर जिनके प्रेम-सम्बन्ध लम्बे न चल सके
Advertisement
खेल-खिलाड़ियों का इतिहास उठाकर देखें तो खिलाड़ियों के बीच प्रेम संबंधों के कई उदाहरण मिल जाएंगे। न सिर्फ खिलाड़ियों के खिलाड़ियों से वरन टॉप खिलाड़ियों के अन्य व्यवसायों के लोकप्रिय व्यक्तियों के बीच भी प्रेम संबंधों के किस्से चर्चित रहे हैं। इन प्रेम संबंधों से उनकी लोकप्रियता ज़रूर बढती है पर साथ साथ उनकी निजी ज़िन्दगी में ताक-झाँक भी बढ़ जाती है । ज़्यादातर सितारे अपनी निजी ज़िन्दगी के बारे में चुप्पी साधे रखते हैं पर जहां दोनों लोकप्रिय लोगों के साथ होने की एक छोटी सी अफवाह का भी जश्न मनाया जाता है, वहां कुछ भी छुपा पाना ज़रा मुश्किल होता है। ऐसे कई जोड़े रहे हैं, जिनके प्रेम संबंधों पर जोर-शोर से चर्चा होती रही है, उनकी निजी ज़िन्दगी में भी खूब ताक-झाँक हुई पर फिर भी वे अपने रिश्ते बचाने में कामयाब रहे । जबकि ऐसे भी जोड़े हैं, जो कुछ वक़्त साथ रहे और फिर उन्हें अलग होना पड़ा। कई बार ऐसा भी देखने को मिला कि इन ब्रेक-अप्स का कई खिलाड़ियों के करियर पर प्रतिकूल तो कई के करियर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा ।
आजकल जब ब्रैड पिट और एंजेलीना जोली का अलगाव चर्चा में है, आइये नज़र डालते हैं खेल की दुनिया में हुए कुछ बड़े ब्रेक-अप्स पर :
# अन्ना कुर्निकोवा - सर्जी फेदोरोव
अन्ना कुर्निकोवा इक्कीसवीं सदी के शुरुवाती दौर की काफी मशहूर टेनिस खिलाड़ी रहीं हैं। अपने खेल से ज्यादा अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर अन्ना, जो मॉडल भी रह चुकीं है, का दुनिया के कुछ बेहतरीन आइस-हॉकी खिलाड़ियों में से एक सर्जी फेदोरोव के साथ प्रेम सम्बन्ध रहा था ।
फेदोरोव, पूर्व NHL MVP, ने दावा किया था कि 2001 में उन्होंने कुर्निकोवा से शादी की, वे दो वर्ष साथ रहे और फिर उनका तलाक हुआ । हालांकि, कुर्निकोवा ने कभी ये नहीं माना कि उन्होंने अलग होने से पहले कभी शादी की थी। ये रूसी सुंदरी बाद में एनरिके के साथ हुईं, और ऐसा माना जाता है कि ये दोनों अब भी रिलेशनशिप में हैं ।