#2 साशा बैंक्स कहाँ चली गयी?
एक समय था जब साशा बैंक्स महानता की ओर बढ़ रही थी। NXT के फोर हॉर्सविमेंस में वो सबसे लोकप्रिय थी और रिंग के अंदर और बाहर उनकी काबिलियत कमाल की थी। लेकिन फिर गलती कहां हो गयी? साशा बैंक्स रैसलमेनिया 32 पर विमेंस चैंपिनशिप के लिए महिलाओं का ट्रिपल थ्रेट मैच जीत सकती थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, कंपनी ने शार्लेट को बैंक्स के ऊपर चुना। जब एलैक्सा ब्लिस बेली के खिलाफ पोल मैच में के केंडो स्टिक का इस्तेमाल कर रही थी जब साशा बैंक्स क्रूज़रवेट फ्यूड में लगी हुई थी जिसके बारे में बेहद कम लोग परवाह करते हैं। बुरी बात ये है कि पहले यहां पर साशा बैंक्स बनाम एलैक्सा ब्लिस के मैच की योजना थी। स्मैकडाउन लाइव की तरह रॉ उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है और इससे साशा बैंक्स को बहुत नुकसान हुआ है। फॉक्स बनाम बैंक्स के मैच से अगर शो की शुरुआत होती तो इससे डिवीज़न को मजबूती मिलती। लेकिन शो पर महिलाओं से ज्यादा पुरुष देखने मिले।