#3 स्क्वाश मैच क्यों?
एलैक्सा ब्लिस और बेली अपनी दुश्मनी दर्शकों के बीच लोकप्रिय करवाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। चाहे इसका कितना ही विरोध क्यों न हो। पिछले हफ्ते रॉ पर उनका सेगमेंट खराब था और फिर एक्सट्रीम रूल्स पे पर व्यू पर उनके बीच पोल मैच के केंडो स्टिक मैच भी कुछ खास नहीं रहा। क्या इससे बेली कहीं दबती जा रही हैं। रॉ पर बेली का सही इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। उनके गिम्मिक को 12 वर्षीय कमज़ोर लड़की की तरह दिखाया गया है। NXT में उन्होंने साशा बैंक्स के खिलाफ शानदार काम किया है उसके बावजूद उनके सतह ऐसा हो रहा है। मैच की स्टोरीलाइन में ज्यादा दम नहीं था और इसकी कहानी एकदम फीकी लगी। दर्शकों ने कभी इस तरह के स्टोरीलाइन की मांग नहीं कि थी। यहां पर लेखकों को एक तरफा कहानी नहीं लिखनी चाहिए थी। ये पूरी तरह से एक स्क्वाश मैच साबित हुआ जिसकी कोई उम्मीद नहीं कर रहा था।