#4 क्या नाया जैक्स को मेन कार्ड पर रहना चाहिए?
ऐसा लग रहा है एलैक्सा ब्लिस और बेली के बीच दुश्मनी अब खत्म होने वाली है। पिछले रॉ के एपिसोड को देखते हुए हम कह सकते हैं कि अब ब्लिस और नाया जैक्स के बीच फ्यूड हो सकता है। मंडे नाईट रॉ के लिए ये अच्छी बात है क्योंकि कहीं न कहीं नाया जैक्स खो सी गयी थी। रॉ की फीमेल मॉन्स्टर का सही इस्तेमाल नहीं हो पा रहा था। PPV पर कंपनी जैक्स का सही इस्तेमाल नहीं कर पाई, वहां वो प्री शो का हिस्सा थी जिसे ज्यादा लोगों ने नहीं देखा।
Edited by Staff Editor