#6 बिना फ्यूड के क्रूज़रवेट डिवीज़न क्या करेगा?
जो 205 और रॉ के क्रूज़रवेट डिवीज़न में ज्यादा रुचि नहीं लेता उसे बात दूं कि ऑस्टिन एरीज और नेविल के बीच फ्यूड दिलचस्प रहा था। रैसलमेनिया के बाद दोनों के बीच कमाल का शो देखा गया। नेविल बढ़िया हील हैं और एरीज "महान" हैं। लेकिन यहां एक समस्या है, उनके बीच दुश्मनी खत्म हो रही है और WWE हमेशा के लिए उनके भी ख़िताबी भिड़ंत जारी नहीं रख सकती। उनका आगे किस के साथ फ्यूड होगा कौन इसमें शामिल होगा ये देखने वाली बात है।
Edited by Staff Editor