#9 सबमिशन जीत पर हमें ज्यादा टैपिंग देखने मिलनी चाहिए?
WWE में टैप आउट द्वारा जीत हासिल करने का एक ट्रेंड देखा गया है। मेन इवेंट में इसकी मदद से जीतने वाले मैचों की काफी बुकिंग हो रही है। लेकिन यहां विरोधी टैप आउट नहीं करता, बल्कि वो बेहोश हो जाता है जिस के बाद रेफरी को मैच बंद करवाना पड़ता है। ये अच्छा विकल्प है क्योंकि टैप आउट करते हुए मैच हारना शर्म की बात है। लेकिन फिर कई बार टैप आउट करने वाले स्टार्स की छवि पर कोई असर नहीं पड़ता। ट्रिपल एच जैसे बड़े स्टार्स ने भी कई मौकों पर टैप आउट किया है। समोआ जो जैसे स्टार्स सबमिशन मूव से ही जीत दर्ज करते हैं और अगर कोई विरोधी उसपर टैप आउट न करें तो उनके इस मूव का कोई अर्थ नहीं बनता। खासकर के लैसनर जैसे विरोधी के सामने।
Edited by Staff Editor