Ad
20 वर्षीय धावक ने रियो ओलंपिक में क्वालीफ़ाई करकर मानों एक इतिहास सा रचा हो। उन्होंने कज़ाकिस्तान में हुए इंटरनेशनल मीटिंग में 100 मीटर रेस 11.24 सेकंड में पूरी की और ओलंपिक में क्वालिफ़ाई करने के लिए उन्होंने 11.32 सेकंड का समय लिया। उससे पहले उन्होंने 2016 फेडरेशन कप में 16 साल पुराना 11.38 का रिकॉर्ड तोड़ा और 11.33 सेकंड में रेस पूरी की। उनका सफर इतना आसान नहीं रहा। 2014 राष्ट्रमंडल खेलों से पहले उन्हें बैन कर दिया गया था। हालांकि अगले साल उन्होंने जेंडर केस जीतकर वापसी की। रियो के अलावा, उनके पास बहुत लंबा करियर बाकी हैं।
Edited by Staff Editor