भारत के स्टार रेसलर योगेश्वर दत्त ने लंदन गेम्स के बाद अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है और अपने पिछले 5 टूर्नामेंट में उन्होंने 5 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। 2012 के ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ने एशियन ओलंपिक क्वालीफ़िकेशन टूर्नामेंट में भारत को जगह दिलाई।
दत्त जोकि एंकल होल्ड के लिए मशहूर है और वो डबल लेग टैकल भी काफी अच्छा करते है और उनकी नज़र गोल्ड मेडल पर ही होंगी। रियो ओलंपिक योगेश्वर का चौथा ओलंपिक होगा। वो इस साल 65 किलो वर्ग में हिस्सा के रहे हैं।
#12 दीपा करमाकर
दीपा करमाकर ने रियो ओलंपिक्स में क्वालीफ़ाई कर एक बात तो साबित कर दी कि ऐसी कोई चीज नहीं है, जोकि भारत की महिलाए नहीं कर सकती। 24 वर्षीय दीपा ने 52.698 के शानदार स्कोर के साथ ओलंपिक्स क्वालीफ़ाइंग टेस्ट इवेंट को पास किया और 52 सालों में ओलंपिक्स में क्वालिफ़ाय करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बनी। क्या वो रियो में मेडल ला सकती हैं? लेखक- शुवरो घोषल, अनुवादक- मयंक महता