Rio Olympics 2016: भारतीय दल के 12 एथलीट्स के बारे में अनोखी बातें

2- सुधा सिंह
sudha-singh-1467212895-800
300 मीटर स्टिपलचेज़: लगातार तीन बार एशियन एथलीट्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल विजेता भारत की सुधा सिंह ने 2010 में जब चाइना में गोल्ड मेडल जीता था, उसके बाद से ही वो स्टिपलचेज़ में भारत के लिए लगातार अच्छा करती आ रही है। मुंबई में सेंट्रल रेलवे में नौकरी करने वाली सुधा ने सबसे पहले 2009 एशियन एथलीट्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया, उसके बाद 2011 और 2013 में भी उन्होंने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। इसके अलावा वो 2014 में हुई मुंबई मैराथन के हाल्फ मैराथन वर्ग की वो विजेता भी रह चुकी है और साथ ही में वो 2014 में हुई एयरटेल दिल्ली हाल्फ मैराथन में भी वो रनर अप रहीं थीं। उन्होंने ओलंपिक में अपना स्थान 2016 में दिल्ली में फेडरेशन कप के 300 मीटर स्टिपलचेज़ में दूसरे स्थान पर आकर पक्का किया। एक महीने बाद ही उन्होंने शंघाई में हुए इंटरनेशनल एमेच्योर एथलीट्स फेडरेशन डाइमंड लीग मीट में इंडिया के लिए रिकॉर्ड प्रदर्शन किया था।