Ad
हरदीप सिंह ने ग्रीको-रोमन रेसलिंग में रियो ओलंपिक में अपना स्थान पक्का किया था, इससे सब हैरान रह गए थे। 2004 एथेंस गेम्स के बाद यह पहला मौका होगा जब कोई इंडियन ग्रीको- रोमन रेसलर ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। हरदीप से पहले भारत की तरफ से हैविवेट ग्रीको- रोमन रेसलर हैं, जो ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। हरदीप जो हरयाणा के दोहला गांव से आते है, उन्होंने पहले मार्च में अस्ताना में हुए एशियन ओलंपिक क्वालीफ़ाइंग टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई, उसके बाद उन्होंने सेमीफ़ाइनल में कज़ाकिस्तान के मरगुलन को 10-2 से हराकर ओलंपिक में जगह बनाई।
Edited by Staff Editor