Ad
नरसिंह यादव का नाम सबकी जुबान पर तब आया, जब उन्हें सुशील कुमार से ऊपर तर्जी दी गई और उन्हें ओलंपिक में जाने का मौका मिला। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और दिल्ली हाई कोर्ट ने नरसिंह को रियो जाने का हकदार बताया। कोर्ट में जंग लड़ने से पहले, मुंबई के इस रेसलर ने अपना नाम इतिहास में तब दर्ज कराया, जब वो पहले भारतीय रेसलर बने, जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर ओलंपिक्स में क्वालीफाय किया। नरसिंह 74 किलो वर्ग में लड़ते है और 2012 लंदन गेम्स के बाद 9 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और हर बार वो टॉप 5 में आए हैं। नरसिंह यादव प्रो रेसलिंग लीग में एक भी मैच नहीं हारे थे और तभी से रियो में मेडल की उम्मीद बढ़ गई है।
Edited by Staff Editor