Ad
दीपिका कुमारी तीरंदाज़ी में भारतीय खेमे की एक पहचान है और वह इंडिया की तरफ से रैंक में सबसे ऊपर भी हैं। उनके नाम तीरंदाज़ी वर्ल्ड कप में 72 रैंकिंग एरो में 720 में 686 का स्कोर करकर साउथ कोरिया की को बो बे के स्कोर की बराबरी की और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 21 वर्षीय दीपिका ने 2012 में हुए लंदन ओलंपिक्स में भी हिस्सा लिआ, लेकिन वो पहले ही राउंड में बाहर हो गईं थीं। इस बार वो सिंगल और टीम इवेंट दोनों में हिस्सा लेंगी, टीम इवेंट में उनका साथ देंगी बोम्बाल्य देवी और लक्ष्मीरानी माझी। उन्हें बस इस साल थोड़ी किस्मत की जरूरत होगी, ताकि वो जीत हासिल कर सके।
Edited by Staff Editor