भारतीय ओलम्पियन के बारे में ये 12 तथ्य जानकर आप हैरान रह जायेंगे

sandeep-tomar-1467212810-800
हरदीप सिंह
hardeep-singh-1467213143-800 रेसलिंग: पहले भारतीय जिन्हें ग्रीको रोमन के हैवीवेट केटेगरी में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया

हरदीप सिंह ने रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करके सबको हैरान कर दिया था। वह भारत के पहले ग्रीको रोमन हैवीवेट रेसलर हैं। साल 2004 में हुए एथेंस ओलंपिक के बाद दूसरी बार कोई ग्रीको रेसलर ने ओलंपिक में क्वालीफाई किया है, जबकि हैवीवेट में हरदीप से पहले किसी ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। हरदीप हरियाणा के जींद जिले के दोहला गाँव से ताल्लुक रखते हैं। एशियन ओलंपिक क्वालीफाइंग में अस्ताना में मार्च में उन्होंने कजाखस्तान के मर्गुलन ऐसेम्बेकोय को 10-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सीमा पुनिया seema-punia-1467213289-800 डिस्कस थ्रो: साल 2008 के ओलंपिक चैंपियन को हराकर रियो का टिकट कटाया सीमा पुनिया ने स्टेफनी ब्राउन ट्रेफटान को 62.62 मीटर का स्कोर करके हराया है। कैलिफ़ोर्निया में हुए पैट यंग थ्रोवेर्स क्लासिक में उन्हें इस जीत के साथ स्वर्ण पदक मिला। साल 2014 में एशियन खेलों की चैंपियन ने रियो में क्वालीफाई करने के लिए क्वालिफिकेशन मार्क से तकरीबन 1 मीटर ज्यादा की दूरी निकाली। वहीं स्टेफनी ने 60.50 मीटर की दूरी निकालकर रजत पदक विजेता बनीं। हरियाणा के सोनीपत से ताल्लुक रखने वाली पुनिया का ये तीसरा ओलंपिक है। इससे पहले 2004 और 2012 में भी वह भाग ले चुकी हैं।