20 साल की धावक दुती चंद ओड़िसा से ताल्लुक रखती हैं। रियो में क्वालीफाई करने के बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। कजाखस्तान में उन्होंने अलमाटी में 11.24 सेकंड का समय निकाला था। जबकि ओलंपिक क्वालीफाई करने के लिए उन्हें मात्र 11.32 सेकंड का समय निकालना था। ब्राज़ील में उन्हें इस प्रदर्शन के दम पर रजत पदक मिला था। फेडरेशन कप में 11.33 सेकंड का समय निकालकर उन्होंने 16 साल पुरने 11.38 सेकंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया था। लेकिन उनकी ये यात्रा आसान नहीं रही है। साल 2014 कामनवेल्थ खेलों में इस धावक में “हाइपरएंड्रोगेनिस्म” पाए जाने से इस धावक को बैन कर दिया गया था। हालाँकि अगले साल दुती ने इस जेंडर केस में जीत दर्ज की और अगले साल वापसी की। जीतू राय निशानेबाज़ी: विश्व के सर्वश्रेष्ठ पिस्टल निशानेबाज़ जीतू राय से भारत को मैडल जीतने की उम्मीदें हैं। साल 2014 में जीतू ने 50 मीटर पिस्टल इवेंट में चौथे नम्बर पर थे। लेकिन इस वक्त वह 50 मीटर पिस्टल इवेंट में दुनिया के नम्बर एक निशानेबाज़ हैं। इसके अलावा 10 मीटर एयर पिस्टल में उनका स्थान 7 वां है। साल 2014 में जीतू ने कामनवेल्थ खेलों और एशियन खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। बीते हफ्ते जीतू ने 3 बार के ओलंपिक चैंपियन कोरिया के जोंगोह जिन को हराकर वर्ल्डकप मैडल जीता है। इससे पहले बैंकाक में भी वह वर्ल्ड कप जीत चुके हैं।