भारत के असली सुल्तान योगेश्वर दत्त ने बीते पांच सालों में 5 स्वर्ण पदक जीते हैं। लन्दन ओलंपिक में कांस्य जीतने के बाद उन्होंने लगातार अपन दबदबा कायम रखा। एशियन ओलंपिक क्वालिफिकेशन में ही वह रियो के लिए क्वालीफाई कर गये थे। दत्त एंकल क्ल्चचिंग और डबल लेग टैकल के लिए काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे में लोग इस बार उनसे स्वर्ण पदक जीतने की आशा किए हुए हैं। रियो ओलंपिक उनका चौथा ओलंपिक होगा। वह 65 किग्रा में लड़ रहे हैं। दीपा करमाकर जिमनास्टिक्स: पहली महिला जिमनास्ट जिन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया ऐसा लग रहा था कि एक भारतीय महिला ऐसा कभी नहीं कर सकती है। लेकिन दीपा करमाकर ने रियो के लिए क्वालीफाई करके ऐसा कर दिखाया। 22 साल की दीपा ने ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए 52।698 अंक हासिल किए थे। पूरे 52 साल बाद किसी भारतीय जिमनास्ट ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या दीपा क्वालीफाई करने के बाद देश के लिए मैडल भी जीत पाती हैं?