#2 हॉकी भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 2014 एशियन गेम्स के फाइनल में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक जीता और ओलंपिक का कट हासिल किया। निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर थी, लेकिन भारत ने पेनल्टी शूटआउट में बाजी मारी थी। गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कुछ शानदार बचाव भी किए थे। टीम इंडिया ने शूट आउट 4-2 से जीतते हुए 16 साल के बाद पहली बार एशियन गेम्स का फाइनल जीता था। जुलाई में बेल्जियम में हॉकी वर्ल्ड सेमीफाइनल्स में पांचवे स्थान पर रहते हुए भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी रिओ ओलंपिक्स के लिए कट बनाया। भारतीय महिला हॉकी टीम ने 36 वर्ष के लंबे सूखे को खत्म किया।
Edited by Staff Editor