#5 रेसलिंग नरसिंह यादव - नरसिंह यादव ने पिछले वर्ष लास वेगास में वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप्स में 74 किलोग्राम वर्ग में रिओ कोटा हासिल किया योगेश्वर दत्त - दत्त रिओ का कोटा हासिल करने दूसरे भारतीय रेसलर रहे। उन्होंने कजाखस्तान में अस्ताना में एशियन ओलंपिक क्वालीफ़ायर के दौरान 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में पात्रता हासिल की। हरदीप - कजाखस्तान में अस्ताना में एशियन ओलंपिक क्वालीफ़ायर के दौरान 98 किग्रा ग्रेकोरोमन वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल किया। वह रिओ का स्थान हासिल करने वाले तीसरे भारतीय रेसलर रहे। संदीप तोमर - संदीप ने पिछले महीने उलान्बातुर में वर्ल्ड क्वालीफाइंग स्पर्धा में 57 किग्रा वर्ग के लिए ओलंपिक स्थान तय किया। विनेश फोगट - आखिरी क्वालिफिकेशन स्पर्धा में विनेश फोगत ने 48 किग्रा वर्ग में कोटा हासिल किया। ऐसा करने के लिए उन्होंने इस्तांबुल में क्वालीफाइंग इवेंट में हिस्सा लिया था। साक्षी मलिक - रिओ के लिए फोगट के साथ जुड़ेंगी साक्षी मलिक, जिन्होंने इस्तांबुल में क्वालीफाइंग इवेंट में 58 किग्रा वर्ग में भाग लेने के बाद ओलंपिक कोटा हासिल किया बबिता कुमारी - उनकी विरोधी सुमिया एर्देनेचिमेग के 53 किग्रा वर्ग में डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद बबिता को मौका मिला। रविंदर खत्री - 85 किग्रा वर्ग में रिओ के लिए क्वालीफाई कर पाए जब उनके विरोधी ज्हानाबेक केंज्हीव डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए।