#6 बैडमिंटन साइना नेहवाल - बीडब्लूएफ रैंकिंग में आठवें स्थान पर रहने के बाद साइना नेहवाल ने 2016 रिओ के लिए अपनी जगह पक्की की। यह उनके करियर का तीसरा ओलंपिक होगा। पीवी सिंधू - 2012 लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता से जुड़ेंगी पीवी सिंधू जिन्होंने क्वालिफिकेशन पीरियड के अंत में 10वें स्थान पर रहते हुए रिओ का टिकट हासिल किया। यह उनका पहला ओलंपिक होगा। किदम्बी श्रीकांत - ओलंपिक में पदार्पण करेंगे श्रीकांत जो अनुभवी परुपल्ली कश्यप की गैरमौजूदगी में पुरुष सिंगल्स में भारतीय टीम की उम्मीद अपने कंधों पर उठाएंगे। क्वालिफिकेशन के आखिरी दिन 22 वर्षीय शटलर 12वें स्थान पर थे। मनु अत्री और सुमीत रेड्डी - दो अन्य खिलाड़ी जो ओलंपिक्स में पदार्पण करेंगे वह हैं, मनु अत्री और सुमीत रेड्डी। दोनों के कंधों पर पुरुष डबल्स में पदक लाने की जिम्मेदारी होगी। ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा - साइना के साथ अनुभवी महिला डबल्स जोड़ी पर भी पदक लाने का भार होगा। आगामी प्रतिस्पर्धाओं में ज्वाला और अश्विनी अपनी रैंकिंग सुधारने का प्रयास करेंगी ताकि ओलंपिक्स में आसान ड्रा मिल सके।