#9 टेबल टेनिस अचंता शरथ कमल - अप्रैल में होंगकोंग में एशियन ओलंपिक क्वालिफिकेशन में पेडलर ने ओलंपिक स्थान पक्का किया। मनिका बत्रा - शरथ के सामान मनिका ने भी इसी प्रतिस्पर्धा में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। यह उनके पदार्पण ओलंपिक होगा। सौम्यजित घोष - यह लंदन ओलंपिक्स में भारत के सबसे युवा भागीदार थे और अब रिओ में दूसरी बार ओलंपिक का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने भी शरथ और बत्रा के जैसे इसी इवेंट से क्वालीफाई किया था। मोउमा दास - महिला सिंगल्स में बत्रा के साथ जुड़ेंगी मोउमा दास, जिन्होंने होंगकोंग में क्वालीफाई करके दूसरी बार ओलंपिक में जाने का सपना पूरा किया।
Edited by Staff Editor