2020 टोक्यो ओलंपिक: पांच नए खेलों को किया गया शामिल  

टोक्यो में होने वाले 2020 ओलंपिक में पांच नए खेलों को जोड़ा गया है। जापान ओलंपिक कमेटी ने 2020 के टोक्यो ओलंपिक में 5 नए खेलों को शामिल करने का फ़ैसला किया है। 2020 ओलंपिक कुल 18 नए कार्यक्रमों के साथ साथ 474 अधिक प्रतिभागियों का साक्षी बनने वाला है। 8 नए खेलों में से कुल 5 खेलों को सहमति दी गई है। इनमें बेसबॉल/सॉफ़्टबॉल, कराटे, स्केटबोर्ड, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फ़िंग शामिल हैं। 2020 के मेगाइवेंट में स्क्वॉश, वुशु और बॉलिंग शामिल नहीं होंगे। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने ‘ओलंपिक एजेंडा 2020’ नामक प्रोग्राम अपनाया था। इसके तहत रेटिंग बढ़ाने और बेहतर निवेश आकर्षित करने के लिए, मेज़बानों को अपने देशों में प्रचलित एक या अधिक खेलों को शामिल करने का प्रस्ताव रखने का मौका दिया गया। 2008 बीजिंग ओलंपिक में बेसबॉल और सॉफ़्टबॉल को बाहर कर दिया गया था। लेकिन अब 2020 ओलंपिक में इनकी वापसी होगी। पुरुष बेसबॉल और महिला सॉफ्टबॉल, दोनों ही में 6 टीमें होंगी। बेसबॉल में कुल 144 खिलाड़ी और सॉफ्टबॉल में 90 महिला खिलाड़ी होंगी। हालांकि वर्ल्ड स्क्वॉश फ़ेडरेशन के अध्यक्ष एन. रामाचन्द्रन का स्क्वाश को 2020 के समर गेम्स में शामिल करने का सपना पूरा नहीं हो सका।उनका कहना है कि, ओलंपिक प्रोग्राम से जुड़ने के 12 साल बाद भी, दो साल पहले ब्यूनोस एयर्स में असफलता के बाद अब 2020 के ओलंपिक में शिरकत करने से वंचित रह जाने के कारण वह काफ़ी निराश हैं। उनके मुताबिक, 2020 ओलंपिक के मेज़बानों और आईओसी को अपने खेल के प्रति भरोसा दिलाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। शामिल किए जाने वाले खेलों की सूची अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी को सौंप दी गई है। कमेटी अपना अंतिम निर्णय, अगस्त 2016 में रियो डी जनेरो में लेगी।